Thursday, September 11, 2025
Homeवन विभागवन विभाग के जर्जर भवन की दीवार गिरने से मजदूर की मौत,जेसीबी...

वन विभाग के जर्जर भवन की दीवार गिरने से मजदूर की मौत,जेसीबी की मदद से मलबे से निकाला शव

वन विभाग के जर्जर भवन की दीवार गिरने से मजदूर की मौत,जेसीबी की मदद से मलबे से निकाला शव

मानसून पूर्व भैंसदेही रेंज परिसर में चल रहा साफ सफाई का काम

बैतूल ।भैंसदेही रेंज परिसर में जर्जर भवन में ईंट निकालने का काम कर रहे मजदूर पर दीवार गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ईंटों के बीच दबे मजदूर के शव को जेसीबी की सहायता से निकाला गया है । रेंज स्टाफ ने मृतक के परिवार को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने का फैसला किया है ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी ।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 15 दिनों से भैंसदेही रेंज परिसर में जर्जर भवनों से ईंट ओर लकड़ी निकालने के काम मे मजदूर लगे हुए थे ।आज दोपहर में भी मजदूर सफाई कर रहे थे तभी हवा के झोंके से दीवार मजदूर नारायण धोटे पर जा गिरी ओर ईंटों के बीच दबने से उसकी मौत हो गई ।मृतक नारायण धोटे के शव को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया ।
मृतक के साथी मजदूर ल सुखदेव धोटे ने बताया कि हम आफिस मे 15 दिनों से पुराने भवन से ईंट ओर लकड़ी निकालने का काम कर रहे है जंहा नारायण काम कर रहा था उससे लगी पुरानी दीवार थी तेज़ हवा चली जिसमे दीवार हिली मैने उसे कहा भाग तबतक दीवार उसके ऊपर गिर गई ।
भैंसदेही सर्किल के डिप्टी रविशंकर डहरवाल ने बताया कि 15 दिनों से कैम्पस में साफ साफाई के लिए मजदूर लगे हुए है पुरानी लकड़ी निकालते वक्त यह हादसा हुआ है ।भैंसदेही रेन्जर अमित चौहान ने बताया कि भैंसदेही रेंज परिसर में साफ सफाई के दौरान यह हादसा हुआ है ।फिलहाल हमारे स्टाफ ने मृतक के परिवार के लिए मदद का फैसला लिया है ।इसके अलावा विभाग और जिला प्रशासन से जो हर सम्भव मदद होगी वो दिलवाई जायेगी ।
घटना की सूचना मिलते ही भैंसदेही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी ।भैंसदेही टीआई जयंत मर्सकोले ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे