समीर खान की वालेदा का इन्तेकाल,रात 8 बजे करेंगे सुपुर्द ए खाक
बैतूल। कांट्रेक्टर इब्राहिम खान,इंटक के नेता आशिक खान,सज्जू खान, साजिद खान और जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शारिक खान और जिला कांग्रेस कमेटी-प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव समीर खान की वालेदा बिस्मिला बी 90 वर्ष का बुधवार दोपहर 2 बजे इंतकाल हो गया। 90 वर्षीय बिस्मिला बी खान पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य थी। मरहूमा को रात 8 बजे कोठीबाजार कब्रस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। बिस्मिला बी खान के निधन पर जिले भर के सामाजिक बंधु, राजनेता, अधिकारी, अधिवक्ता, व्यवसायी, पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।