महुपानी अवैध कटाई में शामिल दो आरोपियों ने किया समर्पण,गैंग का मुखिया गिरफ्त से बाहर
डीएफओ दक्षिण बैतूल और डीएफओ हरदा की
संयुक्त कार्यवाही
बैतूल ।दक्षिण वनमंडल की ताप्ती रेंज के महुपानी जंगल से अवैध रूप से सागौन कटाई के मामले में 2 और आरोपियों ने डीएफओ के समक्ष आत्म समर्पण कर अपना जुर्म कबूल किया है । जबकि मुख्य आरोपी ओर उसके साथी अभी भी फरार चल रहे है ।
गौर तलब है की ताप्ती रेंज की महुपानी बीट में अवैध सागौन के कटाई हुई थी और अन्तर्राजिय तस्कर राजस्थान सागौन पहुंचाने में सफल हो गए थे । मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले ने पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ वरुण यादव के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई थी जिसमे ताप्ती रेंज की प्रभारी रेन्जर पूजा नागले, प्रशिक्षु (आई. एफ.एस.) और उनकी टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर मामले के सूत्र धार विष्णु पीपलोदे उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया था । पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा सागौन की अवैध कटाई में शामिल हरंदा गैंग के बारे में खुलासा किया गया। पूछताछ के आधार पर राजस्थान में अवैध सागौन खरीदने वाले आरोपी रामेश्वर सुधार को भीलवाड़ा (राजस्थान) से गिरफ्तार कर अवैध सागौन जप्त की गई। अन्य आरोपी की पतासाजी ओर गिरफ्तारी के लिए दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विज्यान्नतम टी आर और डीएफओ हरदा अंकित पांडे के मार्गदर्शन उनकी टीम के लगातार दबिश के डर से अवैध कटाई में शामिल आरोपी भजन बिश्नोई एंव दीपक भुसारे द्वारा वनमंडलाधिकारी, दक्षिण बैतूल एवं टीम के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी गलति को स्वीकार किया गया, दोनो आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। हिरासत में लिये गये आरोपियों की निशानदेही के आधार पर हरदा गैंग के मुखिया गोकुल बिश्नोई एवं अन्य आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
टीम की कार्यवाही में यह रहे शामिल प्रशिक्षु आईएफएस पूजा नागले
नितिन पवार, देवेंद्रसिंह परिहार, अभिषेक उपाध्याय,सचिन राजपूत, भानुप्रताप वरखड़े, राजू पवार, विजय पीपरदे, लेखराज सिंह धाकड़, दिनेश धुर्वे और पंकज राठौर सम्मिलित रहे।