Thursday, September 11, 2025
Homeवन विभागअतिक्रमणकारियों ने रिजर्व फॉरेस्ट में खेती के लिए की सफाई,सागौन पेड़ो को...

अतिक्रमणकारियों ने रिजर्व फॉरेस्ट में खेती के लिए की सफाई,सागौन पेड़ो को सुखाया

अतिक्रमणकारियों ने रिजर्व फॉरेस्ट में खेती के लिए की सफाई,सागौन पेड़ो को सुखाया

जंगल सुरक्षा के नाम पर हर महीने लाखो रुपये खर्च,नतीजा ज़ीरो

स्थानीय वन अमले की सांठ गांठ से हुआ अतिक्रमण : सूत्र

बैतूल।अकील अहमद।।
बैतूल वन वृत्त के पश्चिम वन मंडल में अतिक्रमणकारियों ने रिज़र्व फारेस्ट में खेती के लिए सफाई कर दी ।अतिक्रमणकारियों ने जंहा आलपाल के पेड़ों को साफ किया वन्ही सागौन के पेड़ो को भी सूखा दिया है ।
सांवलीगढ़ रेंज के कक्ष क्रमांक1409 रिज़र्व फॉटेस्ट के बन्द कूप में 3-4 वर्ष पूर्व फेंसिंग की गई ,88 हेक्टेयर के इस प्लांटेशन से लगे क्षेत्र में आसपास के ग्राम कोढर,चिखली,घिसी बागला, समेत अन्य गांव के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने खेती के लिए सफाई कर डाली ।खेत बनाने के लिए ग्रामीणों ने आलपाल के पौधों काट दिया और सागौन पेड़ो को गडल कर सूखा दिया है वन्ही प्लांटेशन में लगे बांस के ज़्यादातर के पौधों को झुका दिया है जिससे वह धीरे धीरे खत्म हो जाएंगे ।
सूत्रों की माने तो ग्रामीणों द्वारा कई दिनों से सफाई की जारही है सूत्र यह भी बताते है कि ग्रामीण इतना बेख़ौफ़ हो कर सफाई करते है जिससे यह अंदाजा सहज ही लगाया जासकता है कि स्थानीय वन अमले की सांठ गांठ कितनी गहरी है ।इस पूरे मामले में सांवली गढ़ रेंज के रेन्जर अर्जुन कुशवाह का कहना है कि चौकीदार की सूचना मिलने के बाद डीएफओ वरुण यादव के निर्देशन में पर डिवीजन स्तर की टीम बनाई गई थी ।अतिक्रमणकारियों को टीम के आने की सूचना मिल गई थी जिस पर वह मौके से भाग निकले हमारे स्टाफ ने 3 लोगों को पहचान लिया था उनके खिलाफ पीओआर जारी कर दिया है ।

स्थानीय वन अमले पर उठ रहे सवाल

अतिक्रमण के मामले में स्थानीय वन अमले ओर पुराने चौकीदारों की भूमिका पर सवाल उठ रहे है ।अतिक्रमण के मामले में विभाग में ही दबे ज़बान चर्चा चल रही है कि अतिक्रमणकारियो से लंबी वसूली पर खेती के लिए सहमति प्रदान की गई है ओर तो ओर टीम के पहुंचने की खबर भी अतिक्रमणकारियों को दी गई जिससे अतिक्रमण करने वाले मौके से एक एक करके निकल गए ।

वनों की सुरक्षा पर लाखों खर्च

वनों की सुरक्षा पर सरकार लाखो रुपये हर माह खर्च कर रही है लेकिन बैतूल के वन भगवान भरोसे ही है ।
वन अपराधों पर वरिष्ठ अधिकारी से लेकर मैदानी कर्मचारी का एक ही जवाब होता है जंगल खुला खज़ाना है जब घरों में अपराध हो जाते है तो यह तो जंगल है ।

इनका कहना है
अतिक्रमण की सूचना मिली थी डिवीज़न स्तर की टीम ने मौके से अतिक्रमण हटाया है।अतिक्रमण करने वालो ने पलाश के झाड़ियों को साफ किया है ।अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ वन अपराध दर्ज किया गया है

गौरव मिश्रा
एसडीओ वन
चिचोली

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे