सुशासन का सवाल :- ब्रजभूषण सिंह मामले पर मंत्री मौन,स्थानीय नेताओं से मिले जवाब को दोहराया कानून अपना काम कर रहा
पेट्रोलियम मंत्री का दावा उज्ज्वला योजना गैस सिलेंडर रिफिलिंग की दर 90 फीसदी के आसपास
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने विकास कार्यो का किया बखान
बैतूल ।मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली बैतूल में मीडिया से रूबरू हुए और केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां बताई । इस दौरान मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश की है । बात इंफ्रास्ट्रक्चर की हो या फिर सामाजिक आर्थिक ढांचे की मोदी सरकार हर मोर्चे पर अव्वल रही है । इस दौरान पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर उठे सवालों पर मंत्री ने कहा कि देश 50 फीसदी तेल का आयात बाहर से हो रहा है इसलिए दामों को कंट्रोल करना सरकार के हाथ मे नहीं है । एक सवाल के जवाब में मंत्री ने दावा किया है कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिलिंग की दर 90 फीसदी के आसपास है । 1 रुपये में महिलाओं को सेनेटरी पैड्स देने की योजना बैतूल जैसे जिलों में नदारद है लेकिन केंद्रीय मंत्री का दावा है कि ये योजना पूरे देश मे लागू है और सभी जन औषधि केंद्रों में 1 रुपये मूल्य पर सैनेटरी पैड्स उपलब्ध हैं । बहुचर्चित ब्रजभूषण सिंह मामले को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने चुप्पी साध ली और केवल इतना ही कहा कि कानून अपना काम कर रहा है । कुल मिलाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने आए उनके मंत्री ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और वार्ता कर बाद मुलताई के लिए रवाना हो गए ।