जामू, रातामाटी, गुल्लरढाना में रेत माफियाओं का आतंक, बेखौफ कर रहे उत्खनन
रेत माफियाओं को नहीं है खाकी का खौफ, जांच करने पर पुलिस के खिलाफ ही कर दी झूठी शिकायत
बैतूल। जिले भर में रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं, इन माफियाओं में अब खाकी का भी खौफ नहीं रह गया है। कार्रवाई करने पर माफियाओं द्वारा पुलिस को भी उच्च अधिकारियों से झूठी शिकायत करने की धमकी दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम जामू, रातामाटी, गुल्लरढाना नदी से रेत माफियाओं द्वारा जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रेत चोरी करने का प्रकरण दर्ज करने के बाद इन माफियाओं द्वारा जांच अधिकारी पुलिस के खिलाफ ही झूठी शिकायत कर दी गई।
बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने रेत माफियाओं के खिलाफ एसपी से शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत जामू थाना झल्लार निवासी अनावेदकगण रामसा पिता भज्जू उम्र 44 साल, ईश्वर पिता रामसा उम्र 24 साल के खिलाफ रेत का अवैध उत्खनन करने के आरोप लगाए। शिकायतकर्ता ग्रामीण कडमा तांडिलकर, राजू घुमारे, भूता दहिकर हरि हरसूले, अर्जुन घुमारे, गोमाजी तांडिलकर, रखिराम हरसूले, नितेश हरसूले, गनाजी भूसुमकर, संतोष कास्देकर ने बताया कि अनावेदकगण आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है। अनावेदकगण ग्राम जामू, रातामाटी एवं गुल्लरढाना से अवैध रेत की चोरी कर बाहर बेचने का काम करते है। कई बार अनावेदकगणों को पंचायत के द्वारा समझाईश दी गई, बावजूद इसके बावजूद अनावेदकगण रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। विरोध करने पर ग्रामीणों एवं पुलिस अधिकारियों की भी झूठी शिकायते करते है।
— रेत माफियाओं के खिलाफ झल्लार थाने में दर्ज है प्रकरण–
गौरतलब है कि अनावेदकगणों के विरूद्ध ट्रेक्टर से रेत चोरी करने, लड़ाई झगड़ा करने, गाली गलौच के तीन प्रकरण थाना झल्लार मे दर्ज है। अप.क्रं. 332/22, ट्रेक्टर से रेत चोरी करने का अपराध एवं धाराओ में प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा अप.क्रं. 111/23 धारा 294, 323, 506 विचाराधीन है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अनावेदक रामसा जांच अधिकारी पुलिस को भी धमकी देता है कि मेरे खिलाफ चल रहे प्रकरण खत्म कर दो नही तो तुम्हारे खिलाफ महिलाओं से उच्च अधिकारियों को झूठी शिकायत करवा दूंगा। इसी अपराध में रामसा उसके पुत्र अनावेदक इश्वर को कोर्ट में पेश नही होने दे रहा है। अप.क्रं. 190/2018 दोनो अनावेदकगणों के विरूद्ध रेत चोरी करने, लड़ाई झगड़ा करने हेतु धारा 294, 323, 506, 34 में भी प्रकरण दर्ज है।
— ग्रामीणों के खिलाफ की जा रही झूठी शिकायत–
एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि अनावेदक गणों को कई बार समझाईश दी, गांव में पंचायत भी बैठाई गई, लेकिन अनावेदकगण किसी की बात नही सुनते है, उल्टे गांव ग्रामीणों की ही झूठी शिकायते करते है। जिस पुलिस वाले ने रिपोर्ट पर जांच की, उस पुलिस अधिकारी की भी झूठी शिकायत करते है। ग्रामीणों ने बताया कि इन रेत माफियाओं ने वर्मा साहब के विरूद्ध भी झूठी शिकायत की है, जबकि वर्मा साहब निर्दोष है। उच्च स्तरीय जांच के बाद हकीकत सामने आ जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि अनावेदकगणों के उपरोक्त कृत्यों से सभी ग्रामवासी बहुत परेशान है। रेत माफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही चाहते है ताकि वह फिर गांव में रेत चोरी नही कर सके, किसी गांव वालो के साथ लड़ाई झगड़ा न करें, गांव वालो एवं पुलिस वालो के विरूद्ध झूठी शिकायते न करें।