Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागगश्ती दल ने डेढ़ लाख की सागौन के साथ ट्रक पकड़ा,महाराष्ट्र जारहा...

गश्ती दल ने डेढ़ लाख की सागौन के साथ ट्रक पकड़ा,महाराष्ट्र जारहा था बेशकीमती सागौन

गश्ती दल ने डेढ़ लाख की सागौन के साथ ट्रक पकड़ा,महाराष्ट्र जारहा था बेशकीमती सागौन

स्टाफ को पीछा करते देख जनोना बैरियर से पहले ट्रक छोड़ कर भागे तस्कर

बैतूल ।दक्षिण वन मण्डल की सावलमेंढा रेंज में महाराष्ट्र के सागौन माफिया सक्रिय है इसके पुख्ता सबूत लागातर हो रही कार्यवाहियों में पकड़ी जारही अवैध सागौन से मिल रहे है ।वनकर्मियों ने बीते एक सप्ताह में तीन बड़ी कार्यवाही कि है ।
सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले के सख्त रवैय्या
के चलते रात्रि गश्त बढ़ी हुई है यही वजह है कि लगातार महाराष्ट्र को जाने वाली अवैध सागौन पकड़ने के लिए वन कर्मी मुस्तैद है।ताज़ा मामला शनिवार रात्रि का है जंहा गश्ती दल को मुखबिर से सूचना मिली जिसपर परिक्षेत्र सहायक देवीराम उइके अपने स्टाफ के साथ रात्री साढ़े तीन बजे डेडवा कुंड की तरफ से आरहे वाहन को रास्ता रोक कर वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक ने तेज़ी से वाहन को परतवाड़ा की तरफ ले भागा ।स्टाफ़ ने जनोना बेरियर को सूचना दी ।इधर स्टाफ भी पीछा करते हुए वाहन तक पहुंच गया था ।पकड़े गए अशोक लीलैंड ट्रक क्रमांकMH-27-BX-6438 को देखा जिसमे 21 नग लम्बे लम्बे चर्पट रखे हुए थे ।सूचना मिलते ही स्टाफ ने बेरियर बन्द कर दिया था जिससे सागौन माफिया ओर वाहन चालक बेरियर के पहले ही ट्रक छोड़ कर भाग गए ।पकड़े गए ट्रक में लदे सागौन की बाज़ारू कीमत एक लाख चवालीस हजार आंकी गई है ।फिलहाल अज्ञात के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर ट्रक मालिक और आरोपियों की पतारशि की जारही है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे