जयस ने मुलताई से विधानसभा चुनाव का किया आगाज,महापंचायत कर किया शक्ति प्रदर्शन
मुलताई में युवाओं का हुआ जमावड़ा
बैतूल । मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे का दम भर रही जयस ने आज बैतूल के मुलताई में महापंचायत कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। आदिवासी बाहुल्य जिला होने की वजह से जयस की नजर बैतूल पर है। पिछले पंचायत चुनावों में जयस को आदिवासी समाज का अच्छा ख़ासा समर्थन मिला है। जिसको जयस विधानसभा चुनावों में भी भुनाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। मुलताई में आज आयोजित हुई जयस की महापंचायत में मनावर विधायक एवं जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा सहित जिले और प्रदेश भर से संगठन के लोग उपस्थित हुए। आधा सैकड़ा वाहनों के साथ डॉ अलावा मुलताई के हाई स्कूल मैदान में आयोजित महापंचायत में पंहुचे। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे। डॉ अलावा ने प्रदेश में जयस कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और किसके साथ गठबंधन किया जाएगा इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसका फैसला जयस की पॉलिटिकल विंग विचार कर फैसला लेंगी। जो पार्टी आदिवासियों के जल,जंगल,ज़मीन के मुद्दों पर साथ होंगी उसी के साथ जाएंगे। जयस का पूरा फोकस आदिवासी समाज के पढ़े लिखे युवाओं पर है जिन्हें संगठन से जोड़ने का काम किया जा रहा है।