जंगल से निकल रही रेत पकड़ने गए वन कर्मियों को रेत कारोबारियों ने घेरा,हाथा पाई में एक वनकर्मी घायल
चिचोली थाने में मामला हुआ दर्ज,आरोपियों को तलाश रही पुलिस
वनकर्मियों में बढ़ रही असुरक्षा की भावना
बैतूल ।जंगल से रेत निकलने की सूचना पर ट्रेक्टर पकड़ने गए वन कर्मियों रेत कारोबारियों ने घेर कर झूमा झटकी की जिससे एक वन कर्मी घायल हो गया ।वन कर्मियों की रिपोर्ट पर चिचोली पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जारही है।
चिचोली रेन्जर शैलेन्द्र चौरसिया ने कालका न्यूज़ को बताया कि सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले के निर्देश पर तथा डीएफओ वरुण यादव के मार्गदर्शन में लगातार रात्रि गश्त की जारही है । 13-14 जून की दरमियानी रात में वनकर्मी मुकेश बरबड़े,
फूलदेव यादव, ओर वामनराव पाटनकर गश्ती के दौरान सूचना मिली कि नान्दा के जंगल से रेत रेत से भरा ट्रेक्टर निकल रहा है ।वनकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर रेत से लदी ट्रक्टर ट्राली को पकड़ने निकले ट्रेक्टर का पीछा किया तो ट्रेक्टर चालक ने चलते चलते रेत रास्ते मे फेंक कर भागने निकला जैसे तैसे नान्दा पेट्रोल पंप के पास ट्रेक्टर को पकड़ा तभी ट्रेक्टर मालिक और अन्य लोग लाठी डंडे लेकर आये और वनकर्मियों से गाली गलौज कर झूम झटकी करने लगे ।झूमा झटकी में वनकर्मी मुकेश की वर्दी फट गई और हाथा पाई में मुकेश घायल हो गए ।श्री चौरसिया ने बताया कि कल गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ चिचोली थाने में दर्ज कराई है ।
चिचोली थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि कल फरियादी मुकेश बरबड़े की शिकायत पर
आरोपी कुलदीप यादव,बंटी यादव,, सागर यादव, खुशीलाल यादव ओर धन्ना यादव के खिलाफ धारा 353,294,323, 506,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है ।