Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागसीसीएफ उड़नदस्ते ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध रेत से भरे पांच ट्रेक्टर पकड़े

सीसीएफ उड़नदस्ते ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध रेत से भरे पांच ट्रेक्टर पकड़े

सीसीएफ उड़नदस्ते ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध रेत से भरे पांच ट्रेक्टर पकड़े

मोहदा रेंज के ढोढरा से पकड़ाये ट्रेक्टर

 

बैतूल ।रेत कारोबारियों द्वारा वनकर्मियों के साथ कि मारपीट और जंगल से रेत निकाले जाने की लगातार मिल रही सूचना पर बैतूल सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले ने सख्त रुख अपनाते हुए उड़नदस्ते को कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके नतीजे में उड़नदस्ते ने मोहदा रेंज ढोढरा ताप्ती से रेत के पांच ट्रेक्टर ओर उनके चालको को पकड़ा है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहदा रेंज के ढोढरा से सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले को मुखबिर ने सूचना दी थी इसी आधार पर सीसीएफ ने अपने उड़नदस्ते को रात्रि गश्ती में मोहदा भेजा ।रात्रि लगभग 3से 4 बजे के आसपास उड़नदस्ते ने ढोढरा में पांच ट्रेक्टर पकड़े ओर मोहदा रेन्जर रविन्द्र पाटीदार को सौंप दिए ।
घटना का जानकारी देते हुए रेन्जर रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि रात्रि गश्ती हेतु उड़नदस्ता दल वन वृत्त बैतुल गश्ती करते हुए प्रातः 4:30 बजे के लगभग वन परिक्षेत्र मोहदा की बीट ढोढरा के कक्ष क्र RF 1368 के किनारे से ताप्ती नदी से मिट्टी (रेत) के अवैध उत्खनन करते हुए 5 ट्रेक्टर ट्रालियौ को पकड़ा जिसमे सुनील Aवल्द झब्बर ककोडिया उम्र 27 वर्ष निवासी ढोढरा ट्रेक्टर क्र. MP48 A9527, दिनेश वल्द जगन कुमरे, उम्र 25 वर्ष निवासी ढोढरा ट्रेक्टर क्र. MP 48 AA 1556, संदीप वल्द सोमा उइके निवासी बालू ट्रक्टर बिना नंबर राजकुमार वल्द रामा इरपाचे उम्र 24 वर्ष निवासी बालू ट्रेक्टर बिना नंबर एवं जोगीदास वल्द कामु उम्र 32 वर्ष निवासी बालू ट्रेक्टर बिना नंबर मुख्य आरोपी है। मौके पर खनन की गई मिट्टी (रेत) एवं ट्रैक्टरों की जप्ती की गयी एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इनका कहना है।
सूचना मिलते ही उड़नदस्ते को रवाना किया था ।उड़नदस्ते ततपरता दिखाते हुए 5 ट्रेक्टर ओर उनके चालको को पकड़ा है ।वन विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।
प्रफुल्ल फुलझेले
सीसीएफ वन वृत्त बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे