Thursday, September 11, 2025
Homeवन विभागभैंसदेही रेंज में आधा सैकड़ा से ज़्यादा सागौन पेड़ कटे,कटाई छुपाने ठूंठों...

भैंसदेही रेंज में आधा सैकड़ा से ज़्यादा सागौन पेड़ कटे,कटाई छुपाने ठूंठों में लगाई आग

भैंसदेही रेंज में आधा सैकड़ा से ज़्यादा सागौन पेड़ कटे,कटाई छुपाने ठूंठों में लगाई आग

अतिक्रमण कारियो ने रिज़र्व फॉरेस्ट में किया कब्जा

 

बैतूल ।दक्षिण वन मण्डल में सागौन माफिया लगातार पेड़ो का सफाया कर रहा है और अवैध कटाई छुपाने के लिए ठूंठों में आग लगा दी गई जिससे अवैध कटाई का नामो निशान मिट जाए।ताज़ा मामला भैंसदेही रेंज मुख्यालाय का है जंहा वन माफिया ने दो बीटों में आधा सैकड़ा से ज़्यादा सागौन पेड़ो की कटाई कर माल ले जाने में सफल हुए है इसके अलावा दोनों बीटों में अतिक्रमण कारियो ने जंगल की ज़मीन पर कब्जा कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण वन मण्डल की भैंसदेही रेंज के कक्ष क्रमांक 798 ओर 799 सराण्डी बीट ओर साय गोहान बीट में आधा सैकड़ा से ज़्यादा सागौन पेड़ो का साफ़ाया हो गया
सागौन माफिया ने किस इत्मीनान से पेड़ो को काटा होगा इसका अंदाज़ा पेड़ के आसपास फैली छीलन से लगाया जासकता है ।वन माफिया ने पेड़ काटने के बाद उसी स्थान पर बैठकर चर्पट बनाई ।पेड़ काटने से लेकर चर्पट बनाये जाने तक के वक्त तक कोई भी वन कर्मी को इस बात की भनक तक नही लगी ।हालांकि 25 से 30 ठूंठ को जला कर अवैध कटाई के साक्ष्य मिटाने की कोशिश की भी गई इसके बाद भी आसपास की छीलन बरकरार है ।
यही नही इन्ही बीट में अतिक्रमणकारियों ने जंगल की खाली पड़ी ज़मीनों पर अवैध कब्जा कर लिया है और उसपर खेती की तैय्यारी है ।इस मामले में भैंसदेही रेन्जर अमित चौहान का कहना है कि मुझे जानकारी मिली है मैं जांच के बाद ही कुछ बता पाऊंगा ।

इनका कहना है ।

मैं कल ही उड़नदस्ता की टीम भेजकर जांच करवाता हूँ ।उसके बाद ही जानकारी उपलब्ध करा पाऊंगा ।

प्रफुल्ल फुलझेले

सीसीएफ बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे