Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागएसटीआर के कर्मचारियों के धमकाने से हुई पति की मौत,अनीस की पत्नी...

एसटीआर के कर्मचारियों के धमकाने से हुई पति की मौत,अनीस की पत्नी का आरोप

एसटीआर के कर्मचारियों के धमकाने से हुई पति की मौत,अनीस की पत्नी का आरोप

 

एसपी से शिकायत कर उचित जांच कर न्याय की मांग की

बैतूल ।टाइगर की सर कटी बॉडी मामले जान गंवाने वाले अनीस की पत्नी ने आज जिला मुख्यालय पहुंच कर पति की मौत का जिम्मेदार एसटीआर के रेन्जर समेत वनकर्मियों को बताया है ।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगे बैतूल जिले के ग्राम धासई निवासी अनीस उइके की पत्नी कविता ने आज जिला मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी को लिखित शिकायत की है ।अपनी शिकायत में कविता ने लिखा है कि 1जुलाई की रात लगभग 11 बजे मेरे पति को टाइगर के शिकार मामले में
सतपुडा टाईगर रिजर्व के रेंजर, डिप्टी रेंजर मांगीलाल उईके तथा नाकेदार नीरज मालवी और ड्रायवर मनीष ठाकुर मेरे घर आये और मेरे पति अनीस उईके को पूछताछ के लिये ले गये जो कि रात तक नही लौटे सुबह मैं गुल्ली बीनने गई थी तभी मेरे देवर पिंटु उईके ने आकर बताया कि भैया फांसी पर लटका हैं। हम गाँव से देवर के साथ उस जगह गये जहाँ मेरे पति फांसी पर लटका हुआ था। मैंने और मेरे देवर ने देखा जिसमें अनीस के पैर जमीन पर टिके हुये थे हमको भरोसा है कि मेरे पति फांसी नही लगा सकते उनको इन वनकर्मिया ने मारा और पेड़ पर लटका दिया। पुलिस की मौजदूगी में अनीस का शव पेड़ से उतारा गया।
टाइगर के शिकार के मामले में उपरोक्त वनकर्मी पूछताक्ष के लिये अपने साथ ले गये थे जिसके बाद उसकी लाश ही मिली। मेरे 3 बच्चे है जिनका लालन-पालन अब मेरी जिम्मेदारी है। मेरे पति के माममले में उच्च स्तरीय जाँच हो तथा दोषी कर्मचारियो को सजा मिले और मुझे न्याय मिल सके।
एसपी सिद्दार्थ चौधरी ने पीड़िता को बैठाया ओर विस्तार से उसकी पूरी बात सुनकर उचित जांच का भरोसा दिलाया है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे