सांवलीगढ़ के रिज़र्व फारेस्ट में जंगल सफाई कर लगाई मक्का,टपरे भी बनाये
आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने जंगल मे शुरू की खेती
बैतूल ।अकील अहमद।
पश्चिम वन मण्डल की सांवलीगढ़ रेंज के रिज़र्व फारेस्ट में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कारियों ने जंगल सफ़ाई कर मक्का की फसल लगा दी ।अतिक्रमण की लिखित शिकायत डिप्टी रेंजर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी लेकिन अधिकारियों ने अतिक्रमण कारियो के खिलाफ कोई उचित कदम नही उठाया है ।
सांवलीगढ़ रेंज की बल्लोर सर्किल के कक्ष क्रमांक 1384 सांगवानी बीट में लगभग 40 अतिक्रमण कारियो ने रिज़र्व फारेस्ट में अप्रेल- मई में साफ सफाई कर खेत बना लिए ।बरसात होते ही इस जगह पर मक्का की फसल की बुआई कर दी अब मक्का की फसल डेढ़ से दो फीट की हो गई ।इसी इलाके में अतिक्रमणकारी टप्पर भी बनाने लग गए है, 4 माह से यह सब चल रहा लेकिन मैदानी अमले से लेकर अधिकारी तक अतिक्रमण नही रोक पाए ।
सूत्र बताते है कि यंहा पदस्थ डिप्टी रेंजर पी डी सुनारिया ने रेंज आफिस में लिखित शिकायत भी दी थी लेकिन उनकी शिकायत को भी गम्भीरता से नही लिया गया ।श्री सुनारिया ने अतिक्रमणकारियो को खदेड़ने के लिए पुलिस की सहायता की भी मांग की थी ।इस संदर्भ में आज जब हमने पी डी सुनारिया से बात की तो उन्होंने शिकायत की बात नकार दी उन्होंने कहा कि साहब लोगो ने देख लिया है कार्यवाही हो जाएगी ।अब सवाल यह उठता है कि बरसता में फसल नष्ट करने से अच्छा तो यह था कि जब अतिक्रमण हो रहा था तब उसे सख्ती के साथ हटा देना था ।इधर बरजोर पुर के कक्ष क्रमांक 1562 में भी प्लांटेशन में अतिक्रमण कर लिया है ।प्लान्टेश के गढ्ढो को बंद कर आसपास के ने खेती शुरू कर दी लेकिन स्थानीय वन अमला रोकने में नाकामयाब रहा है ।आने वाले वक्त में वनों से आच्छादित जिले का जंगल धीरे धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच रहा है ।
इनका कहना है
हमारे संज्ञान में है हम जल्द ही बेख़ली की कार्यवाही जल्द ही करेंगे ।
वरुण यादव
डीएफओ
पश्चिम वन मण्डल