Wednesday, September 10, 2025
Homeपर्यावरणजंगू सिंह उइके सरोवर में हुई ताप्ती उपवन की स्थापना,पूर्व सांसद, विधायक...

जंगू सिंह उइके सरोवर में हुई ताप्ती उपवन की स्थापना,पूर्व सांसद, विधायक ने पर्यावरण प्रेमियों के साथ रोपे 75 पौधे

जंगू सिंह उइके सरोवर में हुई ताप्ती उपवन की स्थापना,पूर्व सांसद, विधायक ने पर्यावरण प्रेमियों के साथ रोपे 75 पौधे

शासन, समाज और संगठन की त्रिवेणी सफलता का मन्त्र है- नागर

 

बैतूल ।सुरक्षित परिसरों में वर्षाकाल में पौधारोपण हेतु सतपुड़ा समग्र संस्था की पहल पर रविवार को कोठी बाजार के मोती वार्ड में स्थित फांसी खदान के जंगू सिंह उइके (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) सरोवर के किनारे सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ ताप्ती उपवन के तहत प्रथम चरण में विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधों का रोपण किया ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल की पहल पर जल प्रहरी मोहन नागर के मार्गदर्शन में 75 ताप्ती उपवन योजना के तहत बैतूल नगर में 7 उपवनों की स्थापना की जा रही है । उसी के तहत रविवार को प्रातः नो बजे वार्ड व नगर के पर्यावरण प्रेमियों व विभिन्न संस्थाओं के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारत भारती के सचिव जल प्रहरी मोहन नागर ने कहा कि मनुष्य पर्यावरण के प्रति जितना अधिक संवेदनशील होगा, पर्यावरण संरक्षित होगा । पौधे को रोपना व वृक्ष बनने तक उसकी देखरेख करना हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाती है । उन्होंने कहा कि अगर शासन के साथ समाज व संगठन मिलकर कार्य करे तो सफलताएँ जल्दी मिलेगी । यह त्रिवेणी हर कार्य में सफलता का एक मन्त्र है ।
पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा कि हरियाली बढ़ाने व जल संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका होना चाहिए । हरियाली, स्वच्छता व अच्छे पर्यावरण के लिए पूरे जिले में चल रहे इस अभियान में हर व्यक्ति को जोड़ने की आवश्यकता है ।
आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैतूल में पिछले एक दशक से चल रहे ऐसे आयोजनों से जिले की हरियाली में बढ़ोतरी हुई है ।
नगरपालिका सीएमओ अक्षत बुन्देला ने इस अवसर पर कहा कि इस बार प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर मिट्टी अभियान से जुड़ना है व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करना है ।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष
नगरपालिका उपाध्यक्ष आनन्द प्रजापति ने अभियान की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अगले सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण का अभियान प्रारम्भ होगा ।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगाये जा रहे पौधों की देखभाल हमें बच्चों की तरह करना होगी ।
पौधारोपण के इस अभियान में मुख्य रूप से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल जी पर्यावरणविद् जल प्रहरी मोहन नागर, आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष बाबा माकोड़े जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बरस्कार जी उपाध्यक्ष महेश राठौर जी सतपुड़ा समग्र समिति व ज़िला योजना समिति सदस्य श्री आनद प्रजाप्रति जी, संजू सोलंकी ,गर्ग कालोनी समिति पार्षद रघुनाथ लोखंडे वार्ड पार्षद कपलना धोते सोमती धुर्व आभा श्रीवास्तव किरण ख़ातरकर विजय पानकर पिंटू महाले पार्षद रघुनाथ लोखंडे वार्ड पार्षद कल्पना धोटे वर्षा बारसकर, तरुण ठाकरे ,नरेंद्र हरशुले, सोमती धुर्वे, आभा श्रीवास्तव, किरण खातरकर विजय पानकर, अतीत पवार नागरिक बैंक अध्यक्ष ,व्यापारी प्रकोष्ठ से राजेश आहूजा, वंडर ग्रुप से संजय शुक्ला, तपन मालवीय, राठौर समाज के प्रमोद राठौर स्माइल ग्रुप के डॉक्टर डॉ विनय चौहान डॉक्टर अरुण जयसिंहपुरे, त्रिवेणी गौशाला से दीपक कपूर, त्रिवेणी फाउंडेशन से दिव्यांश द्विवेदी, डैनी राठौर ग्रीन टाइगर से तरुण वैद्य, विजय सावनेर सुभाष वार्ड मोक्ष धाम समिति से हरपाल सिंह, नितिन अवस्थी, गुड्डू मिश्रा, सागौन बाबा दरबार समिति से अनिल कुंबले, श्याम केलोनिया, माचना जन्म उत्सव समिति से मोनू साहू, जगदीश साहू, यश कावरे, मन्ने गोस्वामी वॉलीबॉल टीम से जय गोपाल साहू, कृष्णा पिंजरे, संतोष पवार , 11 दोहे रामायण से श्याम टेकपुरे ,पंकज घोटे ,मुन्ना मानकर, टिंबर मर्चेंट संघ से राजा साहू, 75 कदम से हेमंत चंद दुबे, रमेश भाटिया, इंदी वालिया, राजेश शर्मा ,लतेश पवार, पूरण साहू , गुन्ना मिश्रा, अंटू खंडेलवाल, कपिल वर्मा सहित सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कपिल वर्मा ने किया ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे