Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमपालतू पशु के नर्सरी में जाने से चौकीदार ने ग्रामीण का हाथ...

पालतू पशु के नर्सरी में जाने से चौकीदार ने ग्रामीण का हाथ तोड़ा, नाकेदार ने किया बीच बचाव

पालतू पशु के नर्सरी में जाने से चौकीदार ने ग्रामीण का हाथ तोड़ा, नाकेदार ने किया बीच बचाव

चौकीदार की सीनाजोरी थाने में की पहले शिकायत

बैतूल ।शाहपुर रेंज में नर्सरी में पालतू पशु छोड़ने पर चौकीदार ने नाराज़ होकर एक ग्रामीण की पिटाई कर दी जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
जिला अस्पताल में भर्ती शाहपुर रेंज के सेमलपुरा निवासी छुट्टन कोरकू ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे मैं अपने पालतू पशु लेकर नर्सरी के आगे अपने बर्रे (खेत)में जारहा था ।मैं खेत के रास्ते मे ही नदी में शौच के लिए रुक गया मेरे पालतू पशु नर्सरी के अंदर चले गए इसी बात पर चौकीदार लखन यादव ने आते ही गाली गलौज करते हुए पास की झाड़ी से लकड़ी काट कर मेरे सिर पर वार किया तो मैंने बचने के लिए हाथ ऊपर किया मेरे हाथ मे लकड़ी लगी जिससे कलाई के ऊपर से हड्डी टूट गई ।मैं वँहा से अपनी जान बचा कर सड़क तरफ भागा तो लखन के साथ लल्लू यादव ओर भोला भी पीछे पीछे दौड़ कर घेर लिया ।प्रत्यक्ष दर्शी रघुवीर सिंह कवडे ने बताया कि लखन ने नाकेदार को फोन लगा कर घटना की जानकारी दी और फिर यह सभी मिलकर छुट्टन के घर पहुंच गए और अंदर घुसने का प्रयास करने लगे तो छुट्टन की मां ने सभी को रोक दिया ।इस बीच नाकेदार मधुकर कुबड़े भी मौके पर पहुंच गया और छुट्टन को बीच बचाव कर पहले नाके ले गए ।
छुट्टन ने बताया नाके के बाद रेंज आफिस ले गए जंहा शाम 4 बजे तक भूखा प्यासा बैठाए रखा जब तक मेरा हाथ सूज गया था ।इधर लखन यादव ने मेरे खिलाफ शाहपुर थाने में रिपोर्ट लिखा दी जिस पर मेरे घर पुलिस वाले आगये जब उन्होंने मेरा हाथ मे सूजन देखी तो इलाज के लिए शाहपुर अस्पताल मेडिकल के लिए लेगये जंहा से मुझे जिला अस्पताल भेज दिया ।जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपेश पद्माकर ने बताया कि छुट्टन की कलाई से 2 इंच ऊपर की हड्डी टूट गई है फिलहाल आज उसका प्लास्टर कर निगरानी में रखा है ।
इनका कहना है
छुट्टन के विरुद्ध थाने में शिकायत की है उसके बाद वो कहानी बनाकर आगया है ।
एमएस राणा
रेन्जर शाहपुर

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे