Thursday, September 11, 2025
Homeवन विभागशाहपुर रेंज में अवैध कटाई उत्खनन ओर ग्रीन इंडिया मिशन में भारी...

शाहपुर रेंज में अवैध कटाई उत्खनन ओर ग्रीन इंडिया मिशन में भारी भृस्टाचार,रेन्जर समेत वनकर्मियों पर लगे गम्भीर आरोप

शाहपुर रेंज में अवैध कटाई उत्खनन ओर ग्रीन इंडिया मिशन में भारी भृस्टाचार,रेन्जर समेत वनकर्मियों पर लगे गम्भीर आरोप

मार्च में एसडीओ को ग्रामीण ने की थी शिकायत

बैतूल ।वन विभाग में शिकायतों को कितनी गम्भीरता से लेते है उस की बानगी आज देखने को मिली मार्च में रेन्जर ओर वनकर्मियों के खिलाफ भृस्टाचार के आरोप में तथ्यात्मक शिकायत के बाद भी उपरोक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की गई ।अब शिकायतकर्ता सीसीएफ समेत पीसीसीएफ को मय सबूतों के शिकायत करने वाला है ।
कांजी तालाब निवासी सुरेंद्र यादव ने शाहपुर एसडीओ को एक लिखित शिकायत कर यह बताया था कि
परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन रक्षकों के द्वारा निर्माण कार्यों वन कटाई एवं ग्रीनइडिया मिशन में भारी अनियमितता की गई है ।पन्द्रह मार्च को किये गए आवेदन में सुरेंद्र यादव ने लिखा है कि परिक्षेत्र अधिकारी की सहमति से वन क्षेत्र में मेढाखेडा बीट में अवेध सागौन कि कटाई मेढाखेडा एवं वनग्राम डूढर में लगाये गये लाईट की गुणवत्ता खराब है।
कुप्पा जोड से मूढा तक सड़क निर्माण में आर एफ कक्ष कमांक 180 से मुनारा क्रमांक 17 के पास से सैकड़ो ट्राली मुरम का अवैध खनन ओर परिवहन किया गया जो कि नियम के विरूध है। इसी तरह ग्रीनइण्डिया मिशन के तहत कराये गये निर्माण कार्य कि घटिया है जिन्हें स्वत्रंत ऐजेन्जी द्वारा मूल्यांकन कराये जाने से भ्रस्टाचार का सबूत मिल सके । वन समितियो के अध्यक्षो से कोरे विड्रॉल पर हस्ताक्षर करवा कर राशि का आहरण करना । वन सूरक्षा समिति ढूंढर के अध्यक्ष ने कौरे विड्रोल पर हस्ताक्षर करने पर मना किया तो उन्हें अध्यक्ष पद से हटा जाना भृस्टाचार के तरफ इशारा करता है ।
आवेदक ने यह भी उल्लेख किया है कि किसतर वन विभाग के भ्रस्ट अधिकारी कर्मचारीयो ने मेरे वाहन में राष्ट्रीय पशु पक्षी का अवशेष रख कर मेरे वाहन पर झूठा प्रकरण दर्ज कर में फसाने का प्रयास किया गया ।वनकर्मियों को कुछ हद तक मुझे फसाने में सफलता भी मिली थी ओर अभी भी मुझे अंदेशा है कि उपरोक्त प्रकार कि हरकत कर सकते है ।
श्री यादव ने बिन्दुवार जाँच करवाकर संबंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है साथ उन्होंने कहा कि जाँच में जहाँ भी भ्रम या झूठा पाया जाता है तो जाँच करने में में पूरा सहयोग करूंगा।
सुरेंद्र यादव कहते हैं कि एसडीओ शाहपुर से 5 महीने में भी जांच पूरी नही हुई अब मैं पुनः सीसीएफ बैतूल ओर पीसीसीएफ वन बल प्रमुख भोपाल से शिकायत कर जल्द से जल्द जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग करूँगा ।
इनका कहना है ।
जांच अभी हुई नही है अगले महीने जांच करेंगे ।
ए के हनवते
एसडीओ वन शाहपुर

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे