Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमताप्ती रेंज में चौकीदार ओर गायकी के बीच चली कुल्हाड़ी,गायकी गम्भीर

ताप्ती रेंज में चौकीदार ओर गायकी के बीच चली कुल्हाड़ी,गायकी गम्भीर

ताप्ती रेंज में चौकीदार ओर गायकी के बीच चली कुल्हाड़ी,गायकी गम्भीर

दोनों को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में किया गया भर्ती

आदिवासियों पर हमले के विरोध में जयस की चेतावनी,पुलिस कार्यवाही के खिलाफ करेंगे घेराव

 

बैतूल ।ताप्ती रेंज की केरपानी बीट में चौकीदार ओर गायकी के बीच विवाद हो गया ।विवाद इतना बढ़ा की दोनों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया।इस घटना में गायकी को गम्भीर चोटें आई है वन्ही चौकीदार भी घायल है ।
चौकीदार श्रीराम यादव ने बताया कि मालू गायकी अपने पालतू पशुओं को प्लांटेशन में चरा रहा था मना करने पर उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसमें गाल ओर दांत सहित जबड़ा कट गया है ।इधर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराने आई मालू की पत्नी का आरोप है कि चौकीदार श्रीराम यादव पहले से मेरे पति से खुन्नस रखता था आज सुबह प्लांटेशन के पास दोनों के झगड़ा हुआ जिसमें श्रीराम यादव ने मेरे पति पर कुल्हाड़ी से सर पर वार कर दिया जिससे सर में गहरी चोट आगई है ।सर के अलावा भी पीठ और हाथ पांव में चोटे आई है ।फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश है ।घटना की जानकारी मिलते ही जयस की जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि दो दिन पहले शाहपुर के सेमलपुरा में चौकीदार ने आदिवासी का हाथ तोड़ दिया था आज दोबारा केरपानी में कुल्हाड़ी से सर फाड़ दिया और थाने जाकर पहले शिकायत भी दर्ज करा दी ।बैतूल पुलिस वन विभाग के दबाव में काम करते हुए आदिवासियों पर ही मामले बना रही है ।पुलिस इसी तरह दबाव में काम करेगी तो जयस थाने का घेराव कर आदिवासियों को न्याय दिलाने का काम करेगी ।

इनका कहना है
मुझे ज्ञात हुआ है विभाग द्वारा दोनों के इलाज पर ध्यान दिया जारहा है ।दोनों के ठीक होने पर देखा जाएगा कि किसकी गलती है ।उसके बाद कार्यवाही की जाएगी ।
विज्यान्नतम टी आर
डीएफओ दक्षिण वन मण्डल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे