भाजपा नेता ज़ुबैर पटेल पर मारपीट का आरोप,कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज
नेता जी बोले थाने में दर्ज करवाई गई झूठी रिपोर्ट
सीमांकन विवाद के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता ने माननीय भैया जी को खूब लगाया फोन
बैतूल। भाजपा के युवा नेता ओर बैतूल के माननीय भैया जी के नजदीकी जुबेर पटेल सहित दो अन्य के खिलाफ खेड़ी पुलिस चौकी में मारपीट किये जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तो मामला दर्ज कर किया लेकिन भाजपा नेता का दावा है कि, ऐसी कोई घटना घटित ही नहीं हुई है। पुलिस ने बिना किसी जांच पड़ताल के मामला दर्ज किया है। जबकि आवेदक की शिकायत मिलने के बाद घटना की जांच किया जाना था। पूरा मामला कृषि भूमि की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ है। जिसका प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। इसी प्रकरण को लेकर फरियादी अजय पटने द्वारा चौकी में झूठी रिपोर्ट कर मारपीट का आरोप लगाया गया है।
जमीन पर मिला स्टे, बावजूद कराया जा रहा सीमांकन
पूरे मामले को लेकर प्रकरण में आरोपी बनाए गए, इरफान सिद्दकी ने बताया कि, उनके द्वारा गुलाब राव से कृषि जमीन का सौदा कर बयाना चिट्ठी की गई थी। कब्जा भी दे दिया गया था। लेकिन बाद में यही जमीन गुलाबराव ने अजय पटने को बेच कर रजिस्ट्री भी कर दी। इस मामले को हमारे द्वारा कोर्ट में दाखिल कराया गया था। कोर्ट के आदेश के मुताबिक यथा स्तिथि बनाते हुए स्टे आर्डर पारित किया गया है। कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारीयों द्वारा जमीन का सीमांकन कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। जो सीधे सीधे कोर्ट स्टे आर्डर की अवमानना प्रतीत हो रहा है। इससे रूष्ट होकर अजय पटने द्वारा मेरे पुत्र जुबेर सहित मुझ पर मारपीट किये जाने की झूठी रिपोर्ट करवाई गई है।
सीमांकन के दौरान वरिष्ठ ओर युवा नेता हुए थे आमने सामने
दरअसल वरिष्ठ ओर युवा भाजपा नेता के कृषि भूमि विवाद को देखते हुए माननीय भैया जी ने ही दोनो पक्षो को देखते हुए सीमांकन के लिए राजस्व अमले को हरी झंडी दी थी लेकिन जब सीमांकन के लिये राजस्व अमला मौके पर पहुंचा तो वरिष्ठ ओर युवा नेता में खूब नोक झोंक हुई राजस्व अमला हैरान था कि सत्ता पक्ष के दोनों नेताओं में से आखिर किसकी बात सुनी जाए । इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता भैया जी को बार बार फोन लगाते रहे लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया और मामला अब थाने तक पहुंच गया ।
माननीय भैया जी अपने विधायको को अपने व्यवहार समेत रहन सहन की लगा रहे क्लास
जबसे भैया जी का नाम प्रदेश में उछला तब से माननीय भैया जी अपने समेत भाजपा विधायकों और नेताओं की क्लास लगा कर अपने व्यवहार ओर रहन सहन के गुर सिखा रहे है बावजूद इसके विधायक गणों की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है हाल ही में भैंसदेही ओर घोड़ाडोंगरी के माननीयों की मिली शिकायतों पर तल्ख अंदाज़ में समझाते नज़र आये है ।
चार धाराओं में पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस मामले के सामने आने के बाद फरियादी अजय पटने की शिकायत पर पुलिस ने खेड़ी चौकी में प्रकरण दर्ज किया है। विवेचक प्रवीण पचौरी ने बताया कि, अजय पटने की शिकायत के आधार पर इरफान सिद्धकी, जुबेर सिद्दकी और संजय नावँगे के खिलाफ बीएनएस की धारा296-115(2)-351(2)-3(5)के तहत मामला दर्ज किया गया है।