होटल शाम्भवी में पकड़ाया 2 लाख का जुआ,एडिशनल एसपी की निगरानी में गंज पुलिस ने की बडी कार्यवाही
गंज क्षेत्र में जगह जगह संचालित होते है जुए के अड्डे
बैतूल ।गंज थाना क्षेत्र की एक प्रतिष्टित होटल में गंज पुलिस ने जुआ खेलते हुए 5 आरोपियो को 2 लाख रूपये नगद जब्त किए है ।पकड़े गए आरोपी पाथाखेड़ा ओर भोपाल के है ।आरोपियो को आज एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौथरी और उप पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी बैतूल के नेतृत्व में गंज थाना प्रभारी ए. बी. मर्सकोले ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही की जिसमे एक तास की गड्डी 52 पत्तो समेत 2,18,530 रुपये की कुल जप्ती के साथ आरोपियो को थाना गंज लाया गया जिसमें सन्तोष पाल निवासी शोभापुर, अनिल गौर निवासी शोभापुर, नीलेश पवार निवासी पाथाखेड़ा, कुनाल पँवार निवासी कटारा हिल्स भोपाल, राकेश बारंगे निवासी सुभाष नगर पाथाखेड़ा सारणी पकड़ाए है । पूरी कार्यवाही पर उप पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने देर रात तक गंज थाना में बैठकर सम्पूर्ण कार्यवाही करवाई । इसके अलावा सोनी ने बताया होटल के जिस कमरे में जुआ चल रहा था उस कमरे में कौन कौन आया गया इसके लिए सीसीटीवी खंगाल कर उन्हें भी पकड़ा जायगा । श्री सोनी ने बताया कि गंज टीआई श्री मर्सकोले को सभी आरोपियों पर सीआरपीसी की धारा 151 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्ययालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं एवं हॉटल व्यवसायी पर भी अवैध जुआ घर संचालित करवाने पर कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए। जहाँ पुलिस अधीक्षक बैतूल लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही करवा रहे हैं वही हॉटल व्यवसायी भी अवैध गतिविधियों को लगातार संचालित कर रहे हैं सूत्रों की मानो तो बड़े अपराधियों से हॉटल के तार जुड़े होना बताया जा रहा है।
सूत्र बताते है कि व्यवसायिक क्षेत्र गंज में अलग अलग क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर जुए की फड़ जमती है जो कि देर रात तक चलती है।नव निर्माणधीन काम्प्लेक्स में एक व्यक्ति की मौत के बाद फिलहाल यह अड्डा बन्द हो गया है यंहा पुलिस की आवाजाही भी बढ़ गई है जिसकी वजह से भी जुआड़ी अपनी महफ़िल नही सजा रहे है ।