जिले की 47 रेत खदान 27 करोड़ 27 लाख में नीलाम
जिले वासियो को सस्ती रेत मिलने के आसार
बेतुल।। अंततः जिले की रेत खदानों का समय पर ठेका हो ही गया। जिले की 47 रेत खदान कुल 27 करोड़ रुपये की बोली पर खनिज विभाग को देनी पड़ी, जबकि मात्र 6 महीने के ठेके पर पिछली बार दिया गया 47 रेत खदानों का ठेका 54 करोड़ की बोली पर फाइनल किया गया था। इस तरह से यदि देखा जाए तो इतनी रकम से आधी कीमत मात्र 27 करोड़ 27 लाख 47 हजार रुपये में जिले की सभी रेत खदान नीलाम हो पाई हैं, वो भी 6 माह नहीं बल्कि पूरे 5 साल के लिए। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार रेत खदानों का ठेका कुंवर जीत सिंह बेदी एन्ड कम्पनी को दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कम्पनी ने सिंडिकेट के आधार पर यह ठेका हासिल किया है। क्योंकि पिछला ठेका लेने वाली पावर मेक कम्पनी ने नए ठेके में किसी प्रकार की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, तो यह माना जा रहा है कि यह कम्पनी भी सिंडिकेट में शामिल हो सकती है,बताया जा रहा है कि, बैतुल जिले के भी कुछ जनप्रतिनिधियों के इस सिंडिकेट में शामिल होने की खबर है।
बहरहाल 47 खदानों की आधे में हुई नीलामी से जिले वासियो को अब सस्ते में रेत मिलने के आसार नजर आरहे है ।