Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमपैदल कत्लखाने जा रहे 18 गौवंश पकड़ाये, तस्करों ने किया पथराव

पैदल कत्लखाने जा रहे 18 गौवंश पकड़ाये, तस्करों ने किया पथराव

पैदल कत्लखाने जा रहे 18 गौवंश पकड़ाये, तस्करों ने किया पथराव

सूचना पर देरी से पहुँची पुलिस ने सुपुर्दगी लेने से किया मना

सावलमेंढा । आये दिन गौवंश तस्करी कि घटनाये सामने आती रहती है तस्करो के हौसले इतने बुलंद रहते है कि वे गौ रक्षको पर हमला करने से भी नही चूकते ।
भैंसदेही ब्लॉक के महाराष्ट्र सीमा से सटे ग्राम डेडवाकुण्ड के पास जंगलो से पैदल अवैध तस्करी कर महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाते हुए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा 18 मवेशी पकड़े गए।इस दौरान तस्करों द्वारा पथराव भी किया गया।

ग्राम सावलमेंढा एवं कोथलकुण्ड के हिन्दू संगठन कार्यकर्ता शानू बौरासी,राजा धोटे, सिद्धार्थ शिवहरे,
संदीप,दीपू आदि द्वारा बताया गया कि ग्राम उदामा से होकर डेडवाकुण्ड होते जंगली रास्तो से पैदल गौवंश तस्करी लगातार जारी है जिस पर आज उन्हें रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान तस्करों द्वारा पथराव भी किया गया परंतु अंत मे तस्कर मवेशी छोड़कर भाग निकले।

कार्यकर्ताओ का आरोप है कि तस्करी को लेकर पुलिस में संवेदनशीलता कि कमी रहती है सूचना को भी प्रमुखता से नही लिया जाता है क्षेत्र में पैदल एवं छोटे वाहनों से लगातार तस्करी जारी है आज भी सूचना देने के बावजूद घंटो देरी से पहुँची पुलिस को मवेशी सौपना चाहे तो उन्होंने सुपुर्दगी लेने से मना कर दिया उनका कहना था कि मवेशी गौशाला तक पहुचा कर दो इस पर मजबूरी में हमे मवेशी सड़क पर छोड़कर ही आना पड़ा।जबकि हमारे द्वारा लगभग 15 किमी पैदल हांकते हुए मवेशी मुख्य मार्ग पर ग्राम चिचढाना तक ला दिए गए थे जल्द ही पूरे मामले में एसपी से मिलकर पुलिस के व्यवहार से अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे