Wednesday, September 10, 2025
Homeपर्यावरणताप्ती रेंज में मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत का डंप ओर...

ताप्ती रेंज में मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत का डंप ओर रेत से भरा ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी

ताप्ती रेंज में मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत का डंप ओर रेत से भरा ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी

जंगल मे जमा करके थी रेत, दो दर्जन से ज़्यादा सैनिको ने घेरकर रखा ट्रेक्टर

 

बैतूल ।दक्षिण वन मण्डल में लगातार अवैध कटाई के मामले जब तब सामने आते रहते है वन्ही ताप्ती रेंज में बीते 15 दिनों में जंगल से रेत खनन के मामले भी सामने आरहे है ।ताज़ा मामला ताप्ती रेंज की चौकी बीट का है जंहा जंगल में मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत का डंप सहित रेत भरकर ले जारहे ट्रेक्टर को पकड़ा है ।
मांझी सरकार सैनिक देव जी आहाके ने बताया कि दो तीन दिनों से जंगल मे ट्रेक्टर ट्रालियों की अचानक बढ़ी चहल पहल से हम लोगो को शंका हुई जिस पर आज सभी सैनिको ने जमा होकर ट्रेक्टर की चकोल के सहारे जंगल मे गए तो बड़ी मात्रा में जमा की गई रेत दिखाई पड़ी इसी बीच ट्रेक्टर क्रमांक MP04/AB/3729 को रेत भरते हुए पकड़ा है ।देव जी ने बताया कि सुबह 7 बजे ट्रेक्टर पकड़ा ओर इसकी सूचना वनकर्मचारियो को दे दी लेकिन 10 बजे तक कोई कर्मचारी नही पहुंचा हमारे सैनिक टेक्टर ओर रेत डंप की चौकसी करते खड़े रहे।
सैनिक सुनील धुर्वे के मुताबिक जब तक वन विभाग पीओआर की कार्यवाही नही करता हम छोड़ेंगे नही ।

रेत पकड़ने में यह सैनिको की रही भूमिका

अवैध रेत पकड़ने में देव जी आहाके,बस्तीराम आहाके,बिरक्सा आहाके
सुमरत वरकड़े,सम्पत वरकड़े,गुनिराम करोचे
,फूल सिंह आहाके, सोनू धुर्वे,तोरेलाल सरयाम, सन्तु लाल सरयाम,
सन्दीप धुर्वे,बाबूलाल परते,गुन्ना परते सुनील धुर्वे,बाबूलाल आहाके ओर प्रेम लाल धुर्वे की भूमिका अहम रही ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे