यह कैसा प्रोमशन:वन विभाग में फॉरेस्टर और डिप्टी बने कर्मचारियों को नही मिल रहा सर्किल का प्रभार
ट्रांसफर के बाद भी नही किया जा रहा रिलीव,अतिसंवेदन शील
गवासेन रेंज में एक ही डिप्टी के पास तीन सर्किल होने से बढ़ी मुश्किले
बैतूल । वन विभाग में प्रमोशन की राह देख रहे नाकेदार ओर फारेस्टर प्रमोशन मिलने के बाद भी दुखी है उनकी पीड़ा है कि सरकार ने प्रमोट तो कर दिया लेकिन विभागीय अधिकारी प्रभार नही दिला पारहे है ।
बैतूल वन वृत्त में एक माह पहले एक गरिमामय कार्यक्रम में लगभग 75 नाकेदारो ओर फारेस्टर के कांधो पर स्टार लगाकर पदोन्नत किया गया लेकिन एक माह बाद भी उन्हें सर्किल का चार्ज नही दिए जाने कर्मचारियों में आक्रोश है ।
उदाहरण के तौर पर उत्पादन वन मंडल सुभाष चौधरी उत्पादन से दक्षिण वन मण्डल,बुद्धू ककोडिया उत्पादन से पश्चिम वन मण्डल,प्रेंम सिंह धुर्वे उत्पादन से पश्चिम वन मण्डल,राजेन्द्र साइचर उत्पादन से दक्षिण वन मण्डल,नीलेश राठौर उत्पादन से पश्चिम वन मण्डल,साहब लाल काकोडिया उत्पादन से दक्षिण वन मण्डल,राकेश कुमरे,महेश काकोडिया, हेमराज टेकाम,संतोष धुर्वे ,हरि परिहार,जय प्रकाश लेदे,प्रदीप पटने, प्रेम कुमार सिरसाम, शिव चरण बाथम ओर रत्नलाल मर्सकोले जैसे सभी प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की बेरुखी से दुखी है ।कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों ने तमग़ा तो लगा दिया लेकिन सर्किल का चार्ज दिलवाने में अधिकारी रुचि नही ले रहे है ।कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वर्तमान के सर्किल प्रभारी भृस्टाचार का ककहरा अच्छे से जानते है इसलिए उन्हें हटाने से अधिकारियों की व्यवस्था बिगड़ जायगी यही वजह है कि प्रमोशन पाने वालों को प्रमोशन के लाली पॉप देकर वेटिंग लिस्ट डाल रखा है ।
एक उदाहरण यह भी
गवासेन रेंज में पदस्थ डिप्टी वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिन्हें रिटायरमेंट को महज दो माह रह गए ऐसे में उनपर काम का बोझ डाल दिया गया ।श्री ठाकुर के पास कुरसना,बाला डोंगरी ,वन चौकी गवासेन के प्रभार के साथ साथ तेंदू पत्ता के नोडल का भी बना दिया गया ।अब जबकि पश्चिम वनमण्डल में कर्मचारियों का प्रमोशन कर दिया गया तब श्री ठाकुर के कांधो का बोझ भी कम किया जाना था लेकिन अधिकारियों के लापरवाह रवैय्ये से श्री ठाकुर के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है ।
इस पूरे मामले में सिर्फ दक्षिण वन मण्डल के डीएफओ विज्यान्नतम टीआर का पक्ष ही मिल पाया है ।उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने सीसीएफ को पत्र लिखा है कि प्रमोशन पर हमारे डिवीजन से जितने कर्मचारी जा रहे है उतने आ नही रहे ऐसे में हम कर्मचारियों को चार्ज कैसे दिलवाये ।बाकी डीएफओ उत्तर ने फोन रिसीव नही किया वंही पश्चिम के डीएफओ का फोन आउट ऑफ कवरेज बताता रहा ।
इनका कहना है ।
मैं हाल ही में ट्रेनिग से लौटा हूँ मैं दिखवाता हूँ वंही उन्होंने फॉरेस्टर से डिप्टी रेंजर की लिस्ट भी जल्द ही जारी करने कहा है।