Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedइस भजन पर सांसद का दिखा नया रूप गोपाला हरी का...

इस भजन पर सांसद का दिखा नया रूप गोपाला हरी का प्यारा नाम हैं,नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

इस भजन पर सांसद का दिखा नया रूप
गोपाला हरी का प्यारा नाम हैं,नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

सांसद डीडी उइके का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है

बैतूल ।रविवार रात सांसद दुर्गा दास उइके बैतूल बाजार पहुंचे जंहा भजन कीर्तन के दौरान अपना बचपन याद आगया ओर वह अपने आप को रोक न सके ।सांसद ने भजन मंडली के साथ तबले पर जब अपने पुराने हाथ दिखाए तो हर कोई हैरान हो गया । श्री उइके के इस नए रूप को देखकर सबने खूब तारीफ़ की ।
बैतूल बाजार स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में भक्तवत्सल भगवान श्री वृंदावन बिहारीलाल प्रभु श्री कृष्ण जी के पावन दर्शन करने पहुंचे सांसद श् दुर्गादास उइके ने भगवान स क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की तथा बैतूल बाजार के युवा साथियों के साथ मधुर भजनों का आनंद लिया।

सांसद दुर्गादास उइके ने बताया की तबले पर थाप लगाते हुए आज बचपन के वह दिन याद आ गए जब हम गांव के मंदिर में सभी बच्चे श्री राधाकृष्ण जी के भजन गाते थे।
इस भजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री श्री सुधाकर पवार जी,जिला कार्यालय मंत्री श्री कृष्णा गायकी जी,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा जी,श्री अजय पवार जी,अनुप वर्मा जी,कमलेश पंवार जी के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं भक्तगण उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे