Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमवृद्ध का शव लेकर थाना परिसर पहुंचा भावसार परिवार

वृद्ध का शव लेकर थाना परिसर पहुंचा भावसार परिवार

वृद्ध का शव लेकर थाना परिसर पहुंचा भावसार परिवार

एक माह पूर्व हुई दुर्घटना और विवाद मे जख्मी वृद्ध की मौत

मुलताई- बैतूल रोड ढाबे के सामने एक महा पूर्व हुई दुर्घटना एवं विवाद में जख्मी हुए अंबेडकर वार्ड निवासी श्याम किशोर भावसार की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । भावसार परिवार मृत्यु के बाद शव लेकर थाना पहुंचा जहां उन्होंने दुर्घटना एवं विवाद को हत्या की साजिश बताते हुए भगतसिंह वार्ड निवासी सतीश सूर्यवंशी एवं पत्नी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। शव परिसर में रखकर भावसार परिवार ने थाने के शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराया किसी प्रकार के नारे नहीं लगाए गए ।भावसार परिवार का कहना था कि हम अपनी बात रखने और न्याय मांगने आए हैं। घटना की जानकारी के बाद थाना मुलताई पहुंचे एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने भावसार परिवार को समझाइस दी और ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ थाने से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण के लिए भेजा गया है और डॉक्टर रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कार्रवाई कर पाएगी।

पुलिस सभी पहलुओं की करेगी जांच

एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया कि लगभग 1 महीने पहले हुई दुर्घटना और मारपीट के बाद घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया कि मुलताई के अंबेडकर वार्ड निवासी श्यामकिशोर भावसार (76 साल) को 1 सितंबर 2023 को रात 8:30 बजे भगतसिंह वार्ड निवासी सतीश सूर्यवंशी ने गाड़ी चलाते समय स्कूटी से टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद मृतक से सतीश का विवाद हो गया। जिसके बाद सतीश और उनकी पत्नी अर्चना सूर्यवंशी ने श्याम किशोर के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 279, 337, 294, 323, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया था। घटना के बाद भावसार परिवार मृतक श्यामकिशोर भावसार 76 वर्ष का उपचार कराने बैतूल ले गए थे जहां से उन्हें 6 सितंबर को छुट्टी दे दी गई थी तब से वह 25 दिनों तक अपने निवास पर ही उपचार कर रहे थे। उन्हें गंभीर होने पर भी बैतूल अस्पताल से छुट्टी किन परिस्थितियों में दी गई थी घटना स्थल के सीसीटीवी के फुटेज आदि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी। एसडीओपी सुरेश पाल सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा की समझाइश के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गए हैं।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे