Big Breaking:-
बैतूल में एडिशनल एसपी ओर एसडीओपी की कमान फिर महिलाओ को
नीरज सोनी के छिंदवाड़ा हुआ तबादला
बैतूल ।जिले में एक बार फिर से एडिशनल एसपी ओर एसडीपी की कमान महिला अधिकारियों को सौंपी गई है ।वंही मन्दिर विवाद से सुर्खियों में आआई शाहपुर एसडीओपी की जिले से रवानगी हो गई है ।
पुलिस मुख्यालय से जारी जारी प्रदेश के 17 एडिशनल एसपी की तबादला सूची में सरल व्यक्तित्व के धनी एडिशनल एसपी नीरज सोनी का तबादला 8 वी वाहिनी छिंदवाड़ा तथा उनकी जगह सुश्री कमला जोशी 8 वी वाहिनी छिंदवाड़ा को बैतूल पदस्थ किया गया है इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय से जारी 71 एसडीओपी की तबादला सूची में सुश्री शालिनी परस्ते को बैतूल एसडीओपी बनाया गया है वंही मन्दिर विवाद के बाद सुर्खियों में आई एसडीओपी शाहपुर किरण चौहान को जिले से रवानगी मिल गई है उनकी जगह अजाक शहडोल से मयंक तिवारी को एसडीओपी शाहपुर बनाया गया है ।