Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागबैतूल डिपो से अवैध रूप से दिल्ली डिपो भेज दिया सागौन लट्ठा,डिपो...

बैतूल डिपो से अवैध रूप से दिल्ली डिपो भेज दिया सागौन लट्ठा,डिपो से खुर्द बुर्द होती है सागौन

बैतूल डिपो से अवैध रूप से दिल्ली डिपो भेज दिया सागौन लट्ठा,डिपो से खुर्द बुर्द होती है सागौन

रेन्जर बोले मेरी ज़िम्मेदारी नही,सेक्टर प्रभारी की है लापरवाही

बैतूल ।बेशकीमती सागौन के लिए मशहूर जिले से दिल्ली डिपो में अवैध रूप से सागौन लट्ठा भेजे जाने का मामला सामने आया है ।मामले का खुलासा होने पर रेन्जर ने अपने हाथ खड़े कर दिए है ।
दरअसल बैतूल की अच्छी किस्म का सागौन दिल्ली के डिपो से बेचा जाता है जिसके लिए सभी सरकारी खाना पूर्ति करते हुए लाट भेजे जाने की ज़िम्मेदारी बैतूल डिपो की होती है ।हाल ही में एक लाट को भेजा गया था जिसमे उसी साइज़ का एक लट्ठा ज़्यादा चला गया जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है ।इधर इस मामले में डिपो के प्रभारी रेन्जर कुलदीप राजोरिया का कहना है कि मुझे सेक्टर प्रभारी ने बताया था कि एक सागौन लट्ठा लाट में ज़्यादा चला गया है ।ज़्यादा चले जाने पर रेंज अफसर ने सीधे कोई ज़िम्मेदारी न लेते हुए सेक्टर प्रभारी पर मामला डाल दिया ।उनका कहना है कि लाट का सारा हिसाब किताब सेक्टर प्रभारी के पास रहता है इसमें मेरी कोई ज़िम्मेदारी नही है ।
शाम ढलते ही निकलते है वाहन
जानकार बताते है कि सूर्यास्त के बाद लोडिंग वाहनों को बाहर नही निकाला जा सकता लेकिन रेन्जर कुलदीप राजोरिया का कहना है कि सूर्यास्त के बाद वाहनों निकलने देना व्यवहारिक तौर पर किया जाता है यानी रेन्जर खुद ही नियमो को ताक पर रख कर वाहनों को लगातार निकाला जा रहा है ।

4 लठ्ठे किये खुर्द बुर्द

सूत्र बताते है कि सागौन लठ्ठे पहले भी खुर्द बुर्द किये जाते रहे है अभी हाल ही में बेशकीमती सागौन के 4 लठ्ठे किसी अधिकारी के लिए फर्नीचर बनवाने खुर्द बुर्द किये गए है ।डिपो में लाट की सही जांच हो जाये तो बहुत बड़े खुलासे की उम्मीद है ।

इनका कहना है
मेरे द्वारा दिल्ली के अधिकारियों से बात की गई है सेम साइज़ का लट्ठा होने से उसे वंही समायोजित करा दिया गया है ।

वरुण यादव

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे