Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिनिशा का एलान, मैं चुनाव लड़ूंगी बुध,गुरु या शुक्र को नामांकन दाखिल

निशा का एलान, मैं चुनाव लड़ूंगी बुध,गुरु या शुक्र को नामांकन दाखिल

निशा का एलान, मैं चुनाव लड़ूंगी बुध,गुरु या शुक्र को नामांकन दाखिल

पूरा दिन मीडिया से दूरी के बाद वाट्सप ग्रुप पर किया खुलासा

बैतूल । आज दिन भर मीडिया से दूर रही निशा बांगरे ने रात दस बजे अपने शोसल मीडिया ग्रुप अपना बैतूल पर आकर फिर सनसनी फैला दी निशा ने एलान किया है कि वह चुनाव लड़ेंगी । आज स्तीफा स्वीकृत होने के बाद उनकी यह पहली प्रतिक्रिया आई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने आमला विधानसभा की सीट निशा बांगरे के लिए होल्ड पर रखी हुई थी लेकिन सोमवार शाम को कांग्रेस ने मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार बना दिया जिसके बाद आज दिन भर राजनैतिक गलियारों में निशा बांगरे के चुनाव लड़ने ओर नही लड़ने के अलावा मनोज मालवे की टिकट बदले जाने की जमकर अटकले चलती रही वंही निशा बांगरे भी मीडिया से दूर पूरे दिन इस मंथन में लगी रही कि आखिर क्या करे रात दस बजे के लगभग उनके वाट्सएप ग्रुप पर उन्होंने यह लिख कर की मैं चुनाव लड़ूंगी ओर बुधवार,गुरुवार या फिर शुक्रवार विधिवत नामंकन दाखिल करूंगी ।बहरहाल उनके इस एलान से एक बार फिर चुनावी पारा चढ़ते नज़र आरहा है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे