Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिकमलनाथ को धन्यवाद देने पहुंचे ब्रहम्मा,कहा ईमानदारी का अच्छा दिया इनाम

कमलनाथ को धन्यवाद देने पहुंचे ब्रहम्मा,कहा ईमानदारी का अच्छा दिया इनाम

कमलनाथ को धन्यवाद देने पहुंचे ब्रहम्मा,कहा ईमानदारी का अच्छा दिया इनाम

ब्रहम्मा का आरोप फर्जी सहमति पत्र लगाया गया जिसकी जांच होनी चाहिये

एंकर: कल जारी कांग्रेस की सूची से सिटिंग एमएलए ब्रहम्मा भलावी के नाम काटे जाने से खफा ब्रहम्मा भलावी आज अपने चुनिंदा समर्थको के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलकर उन्हें धन्यवाद देने भोपाल पहुंचे है । साथ ही विधायक श्री भलावी ने टिकट काटे जाने के पीछे स्थानीय कांग्रेसियो पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में आदिवासी विधायको का शोषण हो रहा है ।श्री भलावी ने भोपाल रवाना होने से पहले हमने उनसे बात की है ।उनका कहना है कि
जो लिस्ट 15 तारिख को आई उसके पहले तो मेरा नाम था 12 बजे रात तक था कल सुबह मेरा नाम कट गया मुझे यह महसूस हुआ कि मैं एक ईमानदार एमएलए था ओर पांच सालो मे क्षेत्र में इतना समय दिया की पांच वर्ष में एक माह अनुपस्थित रहा हूँ फील्ड से इसके लिए हम साहब से पूछने जारहे है ।मुझे यह भी पता चला है कोई मेरा सहमति पत्र बनाकर लगा दिया गया उसकी जानकारी लेने मेरे सभी निर्वाचित सदस्य भी साथ है ।31 दिसम्बर 2018 को मेरे पास भाजपा के नेता आये थे ओर कहा था कि 50 करोड़ नगद,कैबिनेट मंत्री और भोपाल इन्दौर में फ्लेट देंगे तो मैंने उन्हें कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे आशीर्वाद स्वरूप आपना मत दिया जंगल मे रहने वाला एक छोटे से कार्यकर्ता को साहब ने टिकट दिया दस अरब भी दोगे तो मैं बिकने वाला नही हूँ।मुझे ईमानदारी का फल मिला है मैं बेईमान होता तो शायद मेरी टिकट नही कटती ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे