Wednesday, September 10, 2025
Homeपर्यावरणस्वीकृत खदानों की रॉयल्टी पर अवैध रेत निकाल रहा परम डिस्ट्रीब्यूटर्स,मांझी सरकार...

स्वीकृत खदानों की रॉयल्टी पर अवैध रेत निकाल रहा परम डिस्ट्रीब्यूटर्स,मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत से भरा ट्रक पकड़ा

स्वीकृत खदानों की रॉयल्टी पर अवैध रेत निकाल रहा परम डिस्ट्रीब्यूटर्स,मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत से भरा ट्रक पकड़ा

9 खदानों की अनुमति में से ज़्यादातर में नही है रेत

बैतूल । जिले की 47 रेत खदानों को नीलामी में परम डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ले लिया है जिसके बाद 9 खदानों की अनुमति भी रेत कम्पनी को मिल गई लेकिन रेत कम्पनी ने जिले में अवैध खनन कर अनुमति मिली खदानों की रायल्टी काटकर रेत बेचने के मामले सामने आरहे है ।आज दो पहर में मांझी सरकार सैनिको ने अवैध रेत से भरे वाहन को पकड़ा तो कम्पनी में हड़कम्प मच गया ।
मांझी सरकार के सचिव अनिल धुर्वे ने बताया कि आज दोपहर में मांझी सरकार के लगभग 1 दर्जन सैनिको ने रेत से भरे ट्रक क्रमांक MH/40/CO/3943 को सीवन पाट में पकड़ा ।पकड़े गए ट्रक में डेहरी की रायल्टी बताई जा रही है । इधर पकड़े गए ट्रक को 2 पहर से मांझी सरकार सैनिक अपनी अभिरक्षा में रखे हुए है ।ट्रक के पकड़े जाने के बाद रेत कम्पनी के गुर्गे ज़रूर मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक ओर मांझी सरकार सैनिको स चर्चा भी की लेकिन कोई सार्थक नतीजा नही आया और सैनिको ने ट्रक को अपनी अभिरक्षा में खड़ा कर लिया ।इधर सूत्र बताते है कि रेत के लिए प्रयासरत मांझी सरकार सैनिको ने जिला कलेक्टर को अपना मांग पत्र भी दिया था जिसपर कलेक्टर ने मांझी सरकार सैनिको को आश्वस्त किया था कि ठेकेदार ओर मांझी सरकार के बीच कोई रास्ता निकालेंगे लेकिन अभी तक कोई नतीजा नही आया है जबकि कम्पनी से जुड़े सूत्र बताते है कि रेत कम्पनी ओर माझी सरकार सैनिको को 3 पॉइंट पर नदी से रेत निकालकर डम्प करने और उनसे रेत लेने पर सहमति बन गई है लेकिन माझी सरकार के सचिव अनिल धुर्वे का कहना है कि हमारे या हमारे किसी भी साथी के साथ रेत कम्पनी का कोई समझौता नही हुआ है । यदि रेत कम्पनी इस तरह से मांझी सरकार में फुट डाल कर रेत का काम करेगी तो मांझी सरकार सैनिक किसी भी खदान में रेत ठेकेदार के गुर्गों को घुसने भी नही देगें ।इन सब कार्यवाहियों से बेखबर खनिज अमला अपने को चुनाव में व्यस्त बता रहा है ।

इन खदानों की मिली अनुमति

जिले की 47 रेत खदानों में से परम डिस्ट्रीब्यूटर्स को यह 9 खदानों की अनुमति मिल गई है जिसमे कटंगी, भीलावाड़ी,सितलझिरी, रातामाटी, बरेली पार, खपरिया,कचलोरा,नान्दू ओर कुम्हारिया शामिल हैं ।
इनका कहना है
ट्रक के पकड़े जाने की मुझे कोई जानकारी नही है ।दो दिन पहले ही कम्पनी ने काम शुरू किया है यदि अवैध खनन कर रहे है तो मैं चैक करवाता हूँ।
मनीष पलेवार
जिला खनिज अधिकारी

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे