Wednesday, September 10, 2025
Homeपर्यावरणअवैध सागौन कटाई की शिकायत पर ओचक निरीक्षण करने पहुंचे नर्मदापुरम कमिश्नर,महाराष्ट्र...

अवैध सागौन कटाई की शिकायत पर ओचक निरीक्षण करने पहुंचे नर्मदापुरम कमिश्नर,महाराष्ट्र के माफिया बैतूल के जंगलों का कर रहे सफाया

अवैध सागौन कटाई की शिकायत पर ओचक निरीक्षण करने पहुंचे नर्मदापुरम कमिश्नर,महाराष्ट्र के माफिया बैतूल के जंगलों का कर रहे सफाया

वनग्राम साकली की चौपाल में संभागायुक्त श्री तिवारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

बैतूल ।जिले की सीमा से लगे जंगल मे होरही अवैध सागौन कटाई की शिकायत मिलने पर नर्मदा पुरम संभाग के आयुक्त के जी तिवारी,सीसीएफ सुश्री वासु कनोजिया,कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी,जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने रिज़र्व फॉरेस्ट में मौका मुआयना किया तालाब के नज़दीक से लगे जंगल मे पहुंचने से पहले ही अधिकारियों को दो ताज़े ठूंठ नज़र आये जिससे उन्हें पूरा मामला भांपते देर नही लगी ।दरअसल आज भैंसदेही विकासखंड के वनग्राम साकली में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने यह अधिकारी पहुंचे थे । ग्राम चौपाल आयोजन से पहले आयुक्त श्री तिवारी ने वन ग्राम साकली में गत दिनों हुई रिज़र्व फॉरेस्ट में अवैध कटाई स्थल का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में आयुक्त श्री तिवारी ने ग्राम में हो रही पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए ग्रामीणों को सहयोग करने की समझाइश दी। इस दौरान आयुक्त श्री तिवारी ने ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, एसडीएम भैंसदेही, तहसीलदार भैंसदेही सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बीएसएनएल टावर को चालू करने के दिए निर्देश
साकली ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलने की शिकायत की। आयुक्त श्री तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण को मिले इसके लिए निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। गांव में बीएसएनल का टावर लगा हुआ तो है, लेकिन अभी तक चालू नहीं हुआ। इस संबंध में आयुक्त श्री तिवारी ने कलेक्टर को बीएसएनएल टावर को चालू करने के निर्देश दिए। खोमई पंचायत के उप सरपंच ने ग्राम चौपाल में बताया कि ग्राम में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार और बैंक में लेनदेन बंद रखा जाता है। इसके अलावा केवायसी में आ रही परेशानियों से अवगत कराया, जिस पर आयुक्त श्री तिवारी ने भैंसदेही एसडीएम को ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। आयुक्त श्री तिवारी ने एसडीएम, बीआरसी को भवन का निरीक्षण करने और नए भवन का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने फसल नुकसानी का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर आयुक्त श्री तिवारी ने फॉरेस्ट गार्ड और पटवारी को निरीक्षण कर पात्र किसानों की सूची बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीण द्वारा गांव में वोल्टेज की समस्या बताए जाने पर आयुक्त श्री तिवारी ने ग्राम में एडिशन ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे