भादूगांव मे वन कर्मियों ने मूर्तियों से तोड फोड़ कर हटाया,ग्रामीणों में आक्रोष
रिज़र्व फारेस्ट में थी मूर्तियां, ग्रामीणों के आवेदन पर सामुदायिक अधिकार मिल सकेंगे
बैतूल ।ग्राम पंचायत जमन्या के अन्तर्गत ग्राम भादूगांव में वनकर्मियों ने देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़ फोड़ किये जाने से ग्रामीणों में रोष है ।ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर वनकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
भादू गांव में दशकों पूर्व पुराना खेड़ा था जंहा खेडामुठवा माता, मां देवी की प्राचीन मूर्तियां स्थापित हैं। जिस स्थान पर मूर्तियों की स्थापना थी उस धार्मिक स्थल को वनकर्मियों ने तोड फोड कर दिया उस स्थान पर पहले से ही ग्राम भादूगांव बसा हुआ था किसी कारणवस गांव को उस स्थान से करीब 1.5 किलोमीटर के दुरी पर पुनः गांव बसाया गया है लेकिन ग्राम की नई बसाहट के साथ ग्रामीण देवी देवताओं को उसी स्थान पर छोड़ दिया था , फिलहाल उक्त भूमि वन विभाग के कब्जे में है । वन विभाग अब इस भूमि पर
प्लानटेंशन के लिए चयनित कर फेंसिंग का काम चल रहा हैं उसी दौरान रेंज अफसर अमितसिंह चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी भैंसदेही सामान्य एवं डिप्टी रेंजर कृष्णमूर्त आर्य सर्कल चांदू के द्वारा निरीक्षण के दौरान इन्होंने आदिवासीयों की धार्मिक परपरां व आदिवासी संस्कृति के देवाधामी की मूर्तियों के स्थापित स्थान पर तोडफोड कर देवी देवताओं की मुर्तिया को फेक दिया है। उक्त गंभीर घटना के कारण आदिवासीयों में जनआक्रोश व चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई है। इस मामले में रेंज अफसर अमित चौहान का कहना है उक्त क्षेत्र का कैम्पा में प्लांटेशन के लिए चयन हुआ है यह क्षेत्र रिज़र्व फारेस्ट में आता है जंहा से मूर्तियों को हटाया वह एंट्रेंस पॉइंट पर था ।हमने ग्रामीणों से कहा है कि आपलोग हमे लिखित में आवेदन कर दे हम सामुदायिक अधिकार के तहत मूर्तियों को अन्यत्र शिफ्ट कर स्थापित कर देंगे लेकिन हमने यह भी ग्रामीणों से कहा है कि मंदिर आने जाने में प्लांटेशन को कोई नुकसान ना पहुंचाये । इधर
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग करते है कि उक्त गंभीर घटना को देखते हुए उपरोक्त अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर क्षतिग्रस्त स्थल का परीक्षण की क्षति की पूर्ति इन आधिकारी के वेतन में वहा निर्माण कर हमारी आदिवासीयों की धार्मिक संस्कृति की रक्षा करते हुये पुनः देवी देवताओं की मूर्तिया स्थापित करने की महान कृपा करें ।