Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिसमाज की समस्या का प्राथमिकता से करेंगे निराकरण: विधायक हेमंत

समाज की समस्या का प्राथमिकता से करेंगे निराकरण: विधायक हेमंत

समाज की समस्या का प्राथमिकता से करेंगे निराकरण: विधायक हेमंत

विधायकों का सम्मान और तुलादान कार्यक्रम हुआ

क्षत्रिय राठौर समाज ने किया कार्यक्रम आयोजित

बैतूल। शहर के जेएच कॉलेज रोड स्थित केसर बाग में रविवार को क्षत्रिय राठौर समाज द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान और तुलादान कार्यक्रम आयोजित किया। विधायक हेमंत खंडेलवाल,विधायक डॉ योगेश पंडागरे,विधायक गंगा बाई उइके, विधायक चंद्रशेखर देशमुख को साफा और फूल माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में ही विधायकों का लड्डू से तौला गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, नपाध्यक्ष महेश राठौर का भी सम्मान किया।
जीत में समाज का बड़ा योगदान
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि जिले में पांचों विधायकों को जिताने में राठौर समाज का बड़ा योगदान है। समाज के लोगों की जो भी समस्या होगी उसका निराकरण प्राथमिकता करेंगे। समाज के अधिकांश लोग व्यापार करते हैं। उन्हें भी प्रताडि़त नहीं होने दिया जाएगा। आमला विधायक डॉ योगेश पंडागरे कहा राठौर समाज के लोगों की पहोच अंतिम छोर तक है। समाज के लोग रक्त वाहिकाओं की तरह कार्य करते हैं। समाज के लोगों की मदद करेंगे। जीत में समाज के लोगों का योगदान है। विधायक गंगा बाई ने कहा कि समाज ने सभी विधायकों का एतेहासिक स्वागत सम्मान किया है। राठौर समाज जिले भर में फैला है। समाज के लोगों को मेरे क्षेत्र में जो भी समस्या आएगी,उसका निराकरण से करेंगे। सभी विधायकों ने पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर के कार्यों की सराहना की। इस मौके समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने कहा समाज में अधिकांश लोग व्यापार करते हैं। समाज उपेक्षा का शिकार हो रहा है। समाज की लोगों की समस्या का निराकरण होना चाहिए। इस मौके पर जिले भर की इकाई से समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। आशीष राठौर,अंकित राठौर,विक्की राठौर,अरविंद राठौर, दिलीप राठौर,गैलेन्द्र राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।
विधायकों को लड्डू से तौला
राठौर समाज के लोगों ने विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक गंगा बाई उइके और विधायक चंद्रशेखर देशमुख को लड्डुओं से तौला। भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान बाहर होने से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। विधायकों को तौलने के बाद लड्डू का वितरण भी समाज के लोगों को किया।
सम्मान के लिए लगी होड़
कार्यक्रम में विधायकों के सम्मान को लेकर होड़ लगी रही। जिले की अलग-अलग इकाई से राठौर समाज के लोग कार्यक्रम में पहुंचे। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। समाज के लोगों ने अपने क्षेत्र के विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। समाज के लोगों ने विधायकों के साथ फोटो खिंचवाई। सम्मान से विधायक भी अभिभूत नजर आए।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे