वन मार्गो की मरम्मत में 60 प्रतिशत का खेल,भ्रस्टाचार के चलते ग्रामीणों राह नही आसान
पाश्चिम वन मण्डल के वन ग्रामो में चल रहा जंगल राज
मैदानी अधिकारियों की गुफ्तगू से मचा हड़कंप
बैतूल ।पाश्चिम वन मण्डल के वन ग्रामो में वन मार्ग मरम्मत के नाम पर बड़ा भ्रस्टाचार का खेल चल रहा है यह हम नही कह रहे है वन मंडल के मैदानी अधिकारियों की गुफ्तगू अब जन चर्चा बन रही है ।
जन चर्चा के मुताबिक पाश्चिम वन मण्डल में 23 वनग्रामो की आधा सैकड़ा सड़को की मरम्मत की जा रही है जिसके लिए 6 हजार से लेकर 8 हजार रुपये पर किलोमीटर का बजट स्वीकृत है इस बजट को अधिकारियों के निर्देश पर खर्च किया जा रहा है । अधिकारियों से प्राप्त निर्देश पर मैदानी अमला इन सड़कों की मरम्मत कर रहा है मरम्मत किस तह हो रही है उसकी बानगी आप पाश्चिम वन मण्डल की किसी भी रेंज के वन ग्राम में घूम के देख सकते है । अधिकारियों की गुफ्तगू में तो यह भी सामने आया है वन मार्गों की मरम्मत अधिकारियों के कहने पर हो रही है लेकिन मरम्मत का 60 प्रतिशत चढ़ावे में भेजना पड़ रहा है ऐसे में वन मार्ग की मिट्टी पत्थर खींच कर गढ्ढे भरे जा रहे है ।यह कोई पहला मौका नही है यह कार्य हर साल बारिश के बाद करवाये ही जाते है ।