सावलमेंढा के रिज़र्व फारेस्ट में हुई सागौन कटाई,मैदानी अमला है बेखबर
कैम्पा के लिए आई 70 जाली महाराष्ट्र के किसान को बेची,खम्बे लगाए खेत मे
टहनियां सूखने के बाद भी आजतक नही समेटी
बैतूल । डीएफओ की तमाम कोशिशों पर मैदानी अमला ही पलीता लगाने में जुटा हुआ है ।ताज़ा मामला सावलमेंढा रेंज की खोमई सर्किल का है जंहा रिज़र्व फारेस्ट में जमकर सागौन की अवैध कटाई कर माफिया चर्पट बना कर महाराष्ट्र बेचने में कामयाब हो रहे है ।यही नही इस इलाके के ज़िम्मेदार ने वनों की सुरक्षा के लिये आई जाली भी बेच दी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सावलमेंढा रेंज की खोमई सर्किल की पिपलना बीट के रिज़र्व फारेस्ट कक्ष क्रमांक RF 727 में बीते कई दिनों से महारष्ट्र का माफिया सक्रिय है और लगातार सागौन का सफाया कर रहा है ।महारास्ट्र की यह गैंग मौके पर ही चर्पट बना कर सीमा से लगे सिरज गांव में ओने पौने दामो में बेच रहे है ।मौके पर कटाई के जो प्रमाण है वो बताते है कि इलाके में कई दिनों से अवैध कटाई चल रही है और मैदानी अमले ने एक भी दिन गश्त नही की नही तो क्षेत्र में सूखी टहनियां पत्ती नही मिलती ओर ना ही वनकर्मियों ने अवैध कटाई के ठूंठ बनाये है ।
डिप्टी रेंजर ने कैम्पा के लिए आई जाली बेच दी और खम्बे लगाए अपने खेत मे
खोमई सर्किल के डिप्टी रेंजर की हिमाकत तो देखिए इसी क्षेत्र के निवासी होने का भरपूर फायदा उठाते हुए कैम्पा में प्लांटेशन के लिए आई जाली में से 70 बंडल जाली बेच दी यही नही खम्बे से अपने खेत की फेंसिंग कर डाली ।
इनका कहना है ।
मुझे भी शिकायत मिल रही थी मैंने जांच के आदेश दिए है जल्द ही कार्यवाही की जायेगी
विजयनन्तम टी आर
डीएफओ दक्षिण वन मण्डल बैतूल