आमला विधायक से युवक ने किया हॉट टॉक, पुलिस के पहुंचते ही हुआ फरार
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे थे विधायक
बैतूल । अकील अहमद(अक्कू)देर रात आमला विधायक से ग्रामीण युवक के हॉट टॉक करने का मामला सामने आया है ।घटना की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड के पहुंचते ही युवक वँहा से रफूचक्कर हो गया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक डाक्टर योगेश पण्डागरे खापा ग्राम में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे थे जंहा कोई ग्रामीण यश नामक युवक ने विधायक डाक्टर योगेश पण्डागरे से सरकारी योजनाओं की जानकारी मांगी और बहस करने लगा जिससे विधायक और युवक के बीच थोड़ी हॉट टॉक हो गई ।मौके की नज़ाकत को भांपते ही युवक वँहा से रफू चक्कर हो गया । 8स घटना की जानकारी लगते ही सबसे पहले डायल हंड्रेड के पुलिस कर्मी मोके पर पहुंचे तब तक युवक फरार हो गया था इसके बाद आमला पुलिस भी पहुंच गई थी । इधर विधायक डाक्टर योगेश पण्डागरे ने दरियादिली दिखाते हुए युवक के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही चाहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज नही करवाई है ।