Wednesday, September 10, 2025
Homeपर्यावरणफैंसिंग के लिए अधिकारी ने कटवाए पेड़,लकड़ियों से बनवाई बाउंड्री वाल

फैंसिंग के लिए अधिकारी ने कटवाए पेड़,लकड़ियों से बनवाई बाउंड्री वाल

फैंसिंग के लिए अधिकारी ने कटवाए पेड़,लकड़ियों से बनवाई बाउंड्री वाल

शिकायत के बाद जागे ज़िम्मेदार संयुक्त कार्यवाही कर जब्त की लकड़ी

बैतूल ।सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के एक आला अधिकारी ने अपने बंगले की फैंसिंग के लिए नज़दीक के जंगल से पेड़ो को कटवाया ओर लकड़ी की बाउंड्री वाल खड़ी करदी ।अधिकारी को यह लग रहा था कि सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का ।दरअसल यह पूरा मामला
सारणी में कार्यरत कार्यपालन अभियंता अविनाश सिंह द्वारा अपने आवास ओल्ड बी-3 की फैंसिंग के लिए काटे गए वृक्षों ओर उनकी लकड़ी से फेंसिंग तैय्यार किये जाने का है । अधिकारी द्वारा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मजदूरों के माध्यम से अपने घर के आंगन व घर के पीछे और सामने मौजूद जंगल में लगे दर्जनों वृक्षों को कटवाकर अपने घर की फैंसिंग का निर्माण करवाया गया था।

इस संबंध में आदिल की शिकायत पर नवंबर माह में मुख्य अभियंता उत्पादन सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी द्वारा अधिकारी को समझाइश दी गई थी की वृक्षों को ना काटे। परंतु एक महीने बाद ही 28 दिसंबर 2023 को अधिकारी के माध्यम से घर के सामने जंगल में लगे वृक्षों को कटवाकर अतिक्रमण करवाया जा रहा था। जिस संबंध में आदिल खान ने मौके से ही मुख्य अभियंता, सीएमओ, नायाब तहसीलदार और एसडीओ वन विभाग से शिकायत की थीं। जिसके बाद नगरपालिका, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की टीम समेत नायब तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया और एक ट्राली लकड़ी नगरपालिका के माध्यम से बरामद की गई।

जनवरी माह में अधिकारी के छुट्टी से वापस आने के बाद नगरपालिका एवं वन विभाग द्वारा आज दिनांक 09/01/2024 को अधिकारी के सरकारी बंगले में पहुंच कर बाउंड्री में लगी लकड़ियों को बरामद किया गया।

इस‌ संबंध में आदिल खान का कहना है कि बड़े व स्वस्थ्य वृक्षों की लकड़ी काट कर उनकी बाउंड्री बनाना मुर्खतापूर्ण कृत्य है। कुछ ही महीनों में लकड़ी को दीमक खा जाती है, एक सरकारी अधिकारी द्वारा कानून का उल्लंघन करते हुए वृक्षों को काटना और बाउंड्री बनाना ना सिर्फ सरकारी पद का दुरपयोग है बल्कि अपने आप में हैरान कर देने वाला मामला भी है। उक्त अधिकारी को निलंबित किया जाना चाहिए।
इस पूरे मामले में हमने सारणी नपा सीएमओ सी के मेश्राम से पक्ष जानना चाहा लेकिन उनसे बात नही हो सकी ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे