Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागवन ग्राम देवठान में तेंदुए ने किया भैंस का शिकार,वन कर्मियों ने...

वन ग्राम देवठान में तेंदुए ने किया भैंस का शिकार,वन कर्मियों ने किया मौका मुआयना

वन ग्राम देवठान में तेंदुए ने किया भैंस का शिकार,वन कर्मियों ने किया मौका मुआयना

किसान को मिलेगा मुआवजा

बैतूल ।उत्तर वन मण्डल की भौंरा रेन्ज के वन ग्राम में रविवार को तेंदुए ने एक भैंस का शिकार कर लिया जिसके बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल है । रेंज के वनकर्मियों ने मौका मुआयना कर पंचनामा बना लिया है जिससे किसान को मुआवजा मिलने की राह आसान हो गई है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भौंरा रेंज की वन ग्राम देवठान में रविवार को तेंदुए ने रामकुमार/ प्रेम की भैंस का शिकार कर लिया था जिसकी लिखित शिकायत रामकुमार ने अधिकारियों से की थी ।भौंरा रेंज के डिप्टी रेंजर कैलाश खातरकर ने बताया कि सूचना मिलते ही सर्किल के डिप्टी ओर बीट गार्ड को मौके पर भेजा गया था जंहा उन्होंने मौका पंचनामा बनाया साथ ही आसपास के पगमार्क भी संरक्षित कर प्रकरण बना दिया है जल्द ही यह प्रकरण डीएफओ के समक्ष प्रस्तुत कर किसान को मुआवजा दिलवाया जाएगा ।
श्री खातरकर ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों को हिदायत दी गई है के अपने पालतू पशुओं को जंगल मे जाने से रोके ओर शाम के बाद अपने घरों से न निकले ।वन्य प्राणी की मौजूदगी से क्षेत्र वासियो को अवगत करा दिया गया है ।विभाग द्वारा कोशिश की जा रही है कि वन्यप्राणी तेंदुए को गांव से दूर जंगल मे खदेड़ दिया जाये ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे