Wednesday, September 10, 2025
Homeपर्यावरणबैतूल रेंज में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम,कालेज- स्कूली बच्चों ने करीब से...

बैतूल रेंज में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम,कालेज- स्कूली बच्चों ने करीब से जाना जंगल को

बैतूल रेंज में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम,कालेज- स्कूली बच्चों ने करीब से जाना जंगल को

बैतूल । इको पर्यटन विभाग के तत्वाधान में उत्तर बैतूल (सा०) वनमंडल के बैतूल परिक्षेत्र में ग्राम जामठी के वनक्षेत्र के चन्द्ररसा घोघरा क्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन हंसराज थुर्वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष बैतूल, श्री पुनुराम भलावी सरपंच जामठी की गरिमामयी उपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामठी के 126 विद्यार्थियो को ट्रेल भ्रमण, विभिन्न पेड़ पौधों की प्रजातियों का प्रशिक्षण, पक्षी दर्शन एवं क्वीज तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सपन्न किया गया ।

अनुभूति कार्यक्रम में वन विभाग वनमंडलाधिकारी के निर्देशन में अजय वाहने एसडीओ, रमेश गेहलोत रेन्जर बैतूल डिप्टी रेंजर गजानंद कोडापे, पी.एन.बडे, यशवंत लिखीतकर व अन्य वन कर्मियो की उपस्थिति तथा मास्टर ट्रेनर बी.आर. गव्हाड़े से.नि. उ.व.म.अ. एस.आर. गायकवाड़ प्रोफेसर वी.वी.एम. कॉलेज बैतूल तथा प्राचार्य हायर सेकेण्ड्री स्कूल जामठ तथा जामठी स्कूल के अन्य शिक्षको की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया गया।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे