राम लला के दर्शन कर आज आएंगे रामभक्त निलय,बडोरा से कोठी बाजार तक जगह जगह होगा भव्य स्वागत
माता जी का आशीर्वाद लेकर भगवान श्री राम की करेंगे आरती-पूजन
बैतूल । प्रदेश के एक मात्र कांग्रेसी नेता जिन्हें अयोध्या से बुलावा आने और भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में साक्षी बनने का मौका मिला था आज दोपहर बैतूल पहुंचेगे । गौरतलब है कि निलय डागा ने 3 वर्ष तक भगवान श्री राम लला के मंदिर निर्माण के लिए अपनी विधान सभा क्षेत्र में अभियान चलाकर
समपर्ण निधि जमा की थी जिसे बाद में अयोध्या जाकर ट्रस्ट को सौंपा था । निलय डागा ओर उनकी पत्नी दीपाली डागा को मिले निमंत्रण से दोनों ही बेहद खुश थे । निलय सपत्नीक शनिवार को सुबह अयोध्या के लिए निकले थे और आज बैतूल लौट रहे है । निलय डागा ने बताया कि हम खुश नसीब है कि हमे भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिस्ठा में साक्षी बनने का मौका मिला हमने हमारे जिले की समस्त जनता की सुख समृद्धि की कामना की है ।
निलय के प्राण प्रतिस्ठा कार्यक्रम से लौटने की सूचना मिलते ही समस्त राम भक्तों ने नगर आगमन पर बड़ी संख्या में जुड़ने ओर जगह जगह स्वागत करने का फैसला लिया है जिसके तहत बडोरा चौक पर पर उनका भव्य स्वागत करेंगे वहां से चलकर गेंदा चौक, कारगिल चौक, लिंक रोड, हनुमान मंदिर अखाड़ा चौक, मेघनाथ चौक, थाना चौक कमानी गेट अपने निवास पहुंचेंगे सबसे पहले माताजी से आशीर्वाद प्राप्त कर डागा हाउस से पैदल सीमेंट रोड, लल्ली चौक से छोटा राममंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम की आरती पूजन करेंगे।