बैतूल टोल पर नार्कोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही,वकील की कार से 150 किलो गांजा किया जब्त
आरोपी वकील को गिरफ्तार कर आज न्यायल में पेश किया जाएगा
बैतूल ।इंदौर नारकोटिक्स ब्यूरो ने आज तड़के एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक वकील की कार से 150 किलो से ज़्यादा की मात्रा में गांजा पकड़ा है ।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यह कार्यवाही बैतूल के मिलानपुर टोल पर जारी है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर नारकोटिक्स ब्यूरो को सूचना मिली थी कि कार क्रमांक CG4/DX/10 40 से बड़ी मात्रा में गांजे की खेप पहुंचाई जा रही है ।इस सूचना के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो के दल ने
कार की घेराबंदी करके गांजा बरामद किया जिसकी मात्रा
लगभग 150 किलोग्राम से अधिक बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ पासिंग कार मे गांजे की तस्करी के साथ एक वकील को पकड़ा गया है ।फिलहाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है । जब्ती की कार्यवाही के बाद आज कोर्ट में आरोपी को आज पेश किया जा सकता है ।कार्यवाही में बैतूल बाजार थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है ।