Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedहटाये गए अतिक्रमणकारियों के व्यवस्थापन के लिए बैतूल विधायक ने किया स्थल...

हटाये गए अतिक्रमणकारियों के व्यवस्थापन के लिए बैतूल विधायक ने किया स्थल निरीक्षण

हटाये गए अतिक्रमणकारियों के व्यवस्थापन के लिए बैतूल विधायक ने किया स्थल निरीक्षण

दुकानों के निर्माण की संभावनाये तलाशी, नपाध्यक्ष, इंजीनियर थे मौजूद

बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल को अतिक्रमण मुक्त कराकर सर्व सुविधायुक्त बनाने के साथ बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल अतिक्रामको के पुर्नव्यवस्थापन के लिए भी खासे चिंतित है। उन्होने मानना है कि बैतूल शहर व्यवस्थित भी हो जाये और अतिक्रमणकारियो को पुर्नव्यवस्थापन कर उनका रोजगार भी जारी रखा जाये। अतिक्रामको के पुर्नव्यवस्थापन के लिए बैतूल विधायक द्वारा शहर के विभिन्न इलाको में स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार शाम को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने नपा अध्यक्ष पार्वतती बाई बारस्कर और नपा के इंजीनियरो के साथ अभिनंदन सरोवर का निरीक्षण कर वहां अतिक्रामको के पुर्नव्यवस्थापन के लिए दुकानों के निर्माण की संभावनाये तलाशी। इस दौरान नपा राजस्व समिति के सभापति तरूण ठाकरे भी मौजूद थे।
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने स्थल निरीक्षण के दौरान नपा के सहायक यंत्री नीरज धुर्वे एवं उपयंत्री नागेन्द्र वागद्रे को अभिनंदन सरोवर के आसपास की भूमि का मेजरमेंट कर दुकानों के निर्माण की प्लानिंग करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे