वन विभाग का चौकीदार ही कर रहा था चोरी
वन क्षेत्र से अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर को डिप्टी ने रोका,चौकीदार लेकर हुआ फरार
अवैध सगौन मामले में चौकीदार का पिकअप वाहन हो चुका है राज सात
बैतूल ।पाश्चिम वन मण्डल की चिचोली रेंज में नान्दा का चौकीदार ही चोर निकला ।रात अंधेरे में यह चौकीदार वन क्षेत्र से अवैध रेत का कारोबार कर रहा था जिसे नाके पर डिप्टी रेंजर ने पकड़ा लेकिन चौकीदार रेत से भरा ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया ।वन महकमा ट्रेक्टर ओर चौकीदार दोनों की तलाश कर रहा है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाश्चिम वन मण्डल की चिचोली रेंज के पाश्चिम नान्दा में शुक्रवार की सुबह रेत से भरे ट्रेक्टर को अपने साहस के बल पर डिप्टी रेंजर वामन राव पाटनकर ने रोक लिया ट्रेक्टर के रुकते ही श्री पाटनकर उसकी पड़ताल कर रहे थे इसी दौरान ट्रेक्टर चालक चौकीदार निर्भय यादव ने तेज़ी से ट्रेक्टर को भगा ले गया ।सूत्र बताते है कि चौकीदार निर्भय यादव अवैध रेत ओर सागौन का कारोबार करता है और शुक्रवार आमाबड़ से अवैध रेत भरी थी इसी बीच ट्रेक्टर पकड़ा गया जिसे वह जैसे तैसे भगाकर अपने गांव ले गया और घर के सामने रेत खाली कर ट्रेक्टर ट्राली को अन्य जगह छुपा दिया ।
चिचोली रेंज के रेन्जर शैलेन्द्र यादव को जैसे ही सूचना मिली वह अपने स्टाफ के साथ मौके सहित निर्भय के गांव भी गए लेकिन निर्भय ओर ट्रेक्टर उनके हाथ नही लगे । रेन्जर शैलेन्द्र चौरसिया ने बताया कि चौकीदार निर्भय यादव और ट्रेक्टर की पतारसी के लिए टीम लगाई है जल्द ही ट्रेक्टर जब्त कर निर्भय को भी गिरफ्तार कर लेंगे ।
2017 मे सागौन में राजसात हुई थी पिकअप
चौकीदार ही चोर वाला वाक्य निर्भय के लिए गढ़ा गया है ऐसा लगता है क्योंकि वह विभाग में चौकीदारी की आड़ में निर्भय अवैध सागौन ओर रेत का कारोबार करने लगा था । 17 अगस्त 2017 में निर्भय यादव का पिकअप वाहन सागौन के मामले में राजसात हो चुका है ।
वन विभाग ने नही लिया सबक
चौकीदार निर्भय का हौसला इसलिये भी बुलन्द हो गया था कि पिकअप मामले के बाद भी उसे चौकीदारी से नही हटाया गया । पिकअप की भरपाई के लिए ही निर्भय ने जंगल मे अपने कारोबार को बदस्तूए जारी रखा ।