अवैध रेत लेने जा रहे ट्रेक्टर ने आदिवासी युवक को रौंदा,मौके पर हुई मौत
अवैध रेत खनन की लगातार शिकायत के बाद भी नही जागा खनिज विभाग
माइनिंग इंस्पेक्टर के दौरे के बाद हुआ हादसा
बैतूल । बीजादेही थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन का काम रुकने का नाम नही ले रहा है ग्रामीणों की शिकायत के बाद खनिज अमला निरीक्षण की औपचारिकता कर लौटा ही था कि अवैध रेत लेने जारहे ट्रेक्टर ने एक आदिवासी युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी ।आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल रात कामठा निवासी ट्रेक्टर ड्राइवर अनिल रामाधार ओर अन्य लेबर को लेकर धामन्या की मोरण्ड नदी से रेत भरने जा रहा था धामन्या और फोफलया के बीच मोड़ पर अचानक ट्रेक्टर एक गड्ढे में गिर गया जिसमें पिछले चके में रामाधार के आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते ही बीजा देही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी ओर ड्राइवर अनिल को राउंड आप कर लिया है ।घटना की जानकारी के बाद शाहपुर जनपद के अध्यक्ष शिवशंकर मवासे आज सुबह मौके पर पहुंचे थे इसके अलावा आदिवासी युवक की मौत से रेत खनन करने वालो के खिलाफ जमकर कर आक्रोष है ।रात को ग्रामीणों की दहशत के बाद रेतखनन करने वाले नदी से भाग खड़े हुए ।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में अवैध खनन के खिलाफ जिला कलेक्टर को शिकायत की थी जिसके बाद माइनिंग इंस्पेक्टर भगवंत नागवंशी क्षेत्र का निरीक्षण कर लौट ही थे कि यह हादसा हो गया ।