डीएफओ से प्रताडित डिप्टी रेंजर ने की आत्महत्या, बिना जवाब तलब किये ही कर दिया था सस्पेंड
डीएफओ प्रजापति को भोपाल वन मुख्यालय किया अटैच
भोपाल / अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र बिजुरी के रामनगर डोला बैरियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी ने डी.एफ.ओ की प्रताड़ना से तंग आकर अपने ग्रह ग्राम बसंतपुर के कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी घटना के बाद परिजन डीएफओ पर लगातार प्रताड़ना के आरोप लगा रहे है।परिजन ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व डी.एफ.ओ सुसील कुमार प्रजापति ने डिप्टी रेंजर को सस्पेंड कर दिया था जिससे वह मानसिक तनाव में थे डिप्टी रेंजर प्रेम लाल ने अपने गृह ग्राम में अपने ही घर के कुंये में कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली ।
डिप्टी रेंजर की आत्महत्या की जानकारी लगते ही डीएफओ सुसील कुमार प्रजापति को अनूपपुर वन मंडल से वन बल मुख्यालय भोपाल पर अटेच कर दिया गया।
सूत्र बताते है कि डीएफओ के खिलाफ वन मण्डल के आधा दर्जन कर्मचारियों को प्रताणित करने के आरोप लगाकर एक लिखित शिकायत की थी ।डीएफओ सुसील कुमार प्रजापति अनूपपुर में जब से पदस्थ हुए है तब से अपने अधीनस्थ कर्मचारी रेंजर बिजुरी, रेंजर कोतमा, रेंजर अनूपपुर एंव रेंजर पुष्पराजगढ़ डिप्टी रेंजर ओर समस्त वीट प्रभारियो को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का कोई मौका नही छोड़ते थे ।
वन कर्मियों ने की थी लिखित शिकायत
डीएफओ सुसील कुमार प्रजापति के विरूद्ध भ्रष्टाचार एवं कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किये जाने तथा अनावश्यक रूप से कर्मचारियों को निलंबित कर उन पर दबाव बनाये जाने की एक लिखित धिकायत 01,01,2024 को सी.सी.एफ शहडोल को की गई थी इस शिकायत के बाद सी.सी.एफ द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया जिसका दुष्परिणाम स्वरूप डिप्टी रेंजर को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी ।