कमलनाथ, नकुलनाथ थामेंगे कमल,क्या सुखदेव,रामु,धरमु भी करेंगे भाजपा जॉइन
कट्टर समर्थको के मोबाइल बन्द होने से प्रदेश कांग्रेस में बढ़ा पारा
भोपाल/ बैतूल कमलनाथ नकुलनाथ के भाजपा मे जाने की अटकलों के बीच उनके कट्टर समर्थकों के भी भाजपा में शामिल होने की खबरे भी अंदर खाने से बाहर आने लगी है जिससे प्रदेश कांग्रेस में पारा बढ़ गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कमलनाथ के कट्टर समर्थको में शुमार शुमार सुखदेव पाँसे रामु टेकाम धरमु सिंह सिरसाम भी कमलनाथ ओर नकुलनाथ के साथ भाजपा में शामिल हो सकते है ।दरअसल यह जब से कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरे सामने आई है तभी से जिले के इन कट्टर समर्थको ने भी कांग्रेस से अपना ठिकाना बदलने की तैय्यारी शुरू कर दी थी ।बीते एक सप्ताह से सुखदेव पाँसे भोपाल में डेरा जमाए हुए है और कांग्रेसियों के सम्पर्क से बाहर है यही हाल धरमु सिंह सिरसाम का भी है हालांकि शुक्रवार को रामु टेकाम ज़रूर सर्व आदिवासी समाज की रैली में अगुआकार थे ।आज शनिवार जिस तरह से कांग्रेस मुख्यालय इन नेताओं की लोकेशन ट्रेस करने और मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास कर रहा है ओर यह नेता मोबाइल बन्द कर संपर्क क्षेत्र से बाहर है उससे कांग्रेस में खलबली मच गई है ।
छिंदवाड़ा दौरा छोड़कर दिल्ली लौटे कमलनाथ
पांच दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर आए कमलनाथ अचानक दौरा छोड़ कर आज दमुआ से दो पहर भोपाल पहुंचे और भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए इस तरह अपना अचानक दौरा छोड़कर दिल्ली जाने से यह बात पुख्ता हो गई है कि कमलनाथ कभी भी किसी भी छण कमल थाम सकते है ।
हेमन्त के आगे सब बौने
सुखदेव,रामु ओर धरमु के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को कोई खास फायदा नही होगा क्योंकि जिला भाजपा में वन मैन आर्मी हेमन्त खण्डेलवाल के आगे राजनीति में सब बौने है ।हेमन्त की कुशल नेतृत्व क्षमता उन्हें अन्य स्थानीय नेता चाहे वो भाजपा के हों या कांग्रेस के सबसे अलग है ।कांग्रेसियों के भाजपा में जाने से उनकी हैसियत हाशिये पर ही रहेगी इस तरह की चर्चाएं चौक चौराहों पर होने लगी है ।