Wednesday, September 10, 2025

रेत कम्पनी के गुर्गों की दबंगई,दिनदहाड़े घर मे घुसकर आदिवासी युवती के साथ कि छेड़छाड़

विरोध करने पर पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

बैतूल । जिले में रेत कम्पनी ग्रुप के गुर्गों ने आतंक फैला रखा है राजस्थान ग्रुप के युवक ने दिनदहाड़े घर मे घुसकर आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़ की युवती के शोर मचाने पर घर मे पहुंचे माता पिता और भाई को भी बुरी तरह पीटा ।युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र की भौंरा चौकी अंतर्गत रेत कम्पनी पार्टनर के गुर्गों का रेत डम्प का काम है ।इसी डम्प के नजदीकी गांव मे एक आदिवासी परिवार छोटी सी दुकान संचालित करता है जिसमें गुरुवार के दिन लगभग दोपहर के वक्त युवती अकेली थी तभी आरोपी कप्तान सिंह नामक युवक दुकान पर गया और युवती को अकेले देख उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा युवती ने शोर मचाया तो आवाज़ सुनकर उसका भाई बचाने दौड़ा आरोपी ने उसकी गर्दन पकड़कर दबोच दिया इसी बीच उसकी बड़ी बहन और माता पिता भी पहुंच गए आरोपी ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की ।शोर बढ़ता देख आरोपी अपने कैम्प भाग कर आगया जंहा उसे केम्प के जिम्मेदारों ने छुपा दिया था ।पीड़िता अपने परिजनों के पुलिस चौकी पहुंची जंहा उसने पूरी घटना बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल

दिनदहाड़े आदिवासी के घर मे घुसकर छेड़छाड़ ओर मारपीट के मामले को भौंरा पुलिस चौकी के प्रभारी की कार्यवाही पर सवाल उठ रहै है । पीड़िता की शिकायत पर एक ही आरोपी बनाया गया ऒर पूरे मामले एससी एसटी एक्ट नह लगाया गया है ।

परिजनों का पुलिस पर धमकाने का आरोप

पीड़ित के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया घटना के बाद जब हम शिकायत करने चौकी पहुंचे तो पुलिस ने हमारी शिकायत लेने की बजाय उल्टा हमे ही धमकाया की झूठी तुम रिपोर्ट क्यो लिखा रहे हो शिकायत करोगे तो तुम ओर तुम्हारी बहन परेशान होंगे ।जबकि केम्प पर मैं पूछने गया तो मेरे साथ कप्तान राजपूत राहुल ठाकुर ओर विपिन ठाकुर ने मारपीट की उसकी भी शिकायत प्रभारी पुलिस ने नही लिखी है ।

इनका कहना है ।
पीड़िता के आवेदन अनुसार ही कार्यवाही की गई है ।मेरे द्वारा एससी एसटी एक्ट की धारा बढ़ाकर ही न्यायालय पेश किया गया है और यदि पीड़ित परिवार शिकायत करता है तो वह भी कार्यवाही की जायेगी ।
रवि ठाकुर
सब इंस्पेक्टर,भौंरा चौकी

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे