Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमभाई से मिलने इंदौर जा रही नाबालिग के साथ दुराचार,आमजन ने पुलिस...

भाई से मिलने इंदौर जा रही नाबालिग के साथ दुराचार,आमजन ने पुलिस को दी सूचना

भाई से मिलने इंदौर जा रही नाबालिग के साथ दुराचार,आमजन ने पुलिस को दी सूचना

मुख्य आरोपी हुआ फरार,गंज पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 

बैतूल/ गंज थाना क्षेत्र में मूलताई क्षेत्र की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है । घटना की सूचना मिलने पर गंज पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि घटना का मुख्य आरोपी फरार ही गया ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुलताई से अपने भाई के पास इंदौर जा रही थी 15 साल की नाबालिग से माचना ब्रिज पर बस का इंतजार करते समय उसने दो युवकों से मदद मांगी दरअसल लड़की को उसके भाई से बात करने फोन चाहिए था ।
दोनो युवक उसे बात करवाने के बहाने अपने साथ ले गए दिनभर घुमाते रहे और शाम में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया । घटना की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों ने डायल 100 को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर पूरी घटना की जानकारी ली जिसके बाद एक आरोपी को अभिरक्षा में लिया है । एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि लड़की की निशानदेही पर चंदू उर्फ अजय आर्य को अभिरक्षा में लिया है वंही मुख्य आरोपी चेतन फरार है ।फिलहाल लड़की के परिजनों को सूचित के दिया गया है वंही आरोपी के खिलाफ 376,पोक्सो ओर एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज के लिए गया है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे