वन माफिया ले गए सैकड़ो सागौन के पेड़ो को काट कर,कटाई छुपाने वन अमले ने जलाऐ सागौन के ठूंठ
एसडीओ चिचोली ने दल के साथ रात 10 बजे तक छानी जंगल की खाक,घोर अंधेरे में भी मिले कई ठूँठ
बैतूल । तेलिया क्वालिटी के सागौन के लिए मशहूर बैतूल जिले को देश में अलग पहचान मिली है। लेकिन इन दिनों बैतूल जिले का सागौन वन माफिया की पहली पसंद बन गया है। बैतूल जिले की पश्चिम वन मंडल की सांवलीगढ़ रेंज की चुनाहजुरी बीट में सैकड़ो सागौन के हरेभरे वृक्षों को सागौन माफिया काट कर ले गए है। इतने बड़े पैमाने पर सागौन की कटाई हो गई और वन विभाग के आला अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। सागौन के सैकड़ो पेड़ बीते तीन महीनों में काटे गए है। इस दौरान वन विभाग के रेंजर,एसडीओ,डीएफओ ने इस इलाक़े में निरीक्षण भी किया है,लेकिन यह कटाई किसी भी अधिकारी को नज़र नही आई। वन माफिया ने आरे से सागौन के पेड़ो की कटाई की है। अकेले एक बीट में सैकड़ो सागौन के पेड़ो को काटने से सरकार को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है,वन्ही पर्यावरण को भी भरी नुकसान पहुंचा है। चुनाहजुरी गांव के मोहन यादव बताते है यह जंगल हमारे जन्म के पहले का है लेकिन आज यह जंगल वीरान हो गया है हरा भरा जंगल था वर्तमान में इतनी कटाई हो रही है की यह समझ नही आरहा की हमारे अधिकारी क्या कर रहे है ।यंहा की सारी लकड़ियां बेच दी जाती है क्यंकि इतनी लकड़ी तो ग्रामीणों को नही लगती है । मेरा मानना है यह लकड़ी अधिकारियों के द्वारा बेची फरही है बड़े पैमाने पर आरे से पेड़ काटे जारहे है उनको मिटाने के लिए ठूंठों में आग लगा दी जाती है ।अधिकारी लोग कर्मचारियों से आरे से कटे पेड़ो को कुल्हाड़ी से छांट कर मिट्टी से ढंक देते है ।फिलहाल छोटे से क्षेत्र में ही 100 से अधिक पेड़ काटे ज चूके है ओर पूरा क्षेत्र तरीके से देखा जाए तो बरसात से अभी तक चार सौ से पांच सौ पेड़ कटे हुए मिलेंगे ।
वन विभाग ने जंगल की सुरक्षा में चौकीदार से लेकर सीसीएफ तक तैनात कर रखे है लेकिन इस कटाई ने जंगल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।ग्रामीणों की मानें तो सागौन की अवैध कटाई में वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी संलिप्त हैं। ग्रामीणों द्वारा अवैध कटाई की शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। सागौन की अवैध कटाई का मामला सामने आने के बाद पश्चिम वन मंडल के डीएफओ वरुण यादव मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं ।
घोर अंधेरे में एसडीओ को मिले ठूँठ
घटना की सूचना मिलते है पाश्चिम वह मण्डल के डीएफओ वरुण यादव ने चिचोली एसडीओ गौरव मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए भेजी थी जो शाम 6 बजे के लगभग जंगल पहुंच चुकी थी रात 10 बजे तक टीम जंगल की खाक छान रही थी इसी बीच टीम को अंधेरे में एक दर्जन ठूँठ मिल चुके थे ।
निरन्तर: