Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागपाश्चिम वनमण्डल में कटाई कांड की जांच करने राज्य स्तरीय उड़नदस्ता सांवलीगढ़...

पाश्चिम वनमण्डल में कटाई कांड की जांच करने राज्य स्तरीय उड़नदस्ता सांवलीगढ़ पहुंचा,2 दिन में छानेगे जंगल का चप्पा चप्पा

पाश्चिम वनमण्डल में कटाई कांड की जांच करने राज्य स्तरीय उड़नदस्ता सांवलीगढ़ पहुंचा,2 दिन में छानेगे जंगल का चप्पा चप्पा

lPवन विभाग ने माना अवैध कटाई हुई,जांच दल को मिले ठूँठ

जांच टीम के एक दल ने 1410 में ज़मीन दोज़ किये कई ठूँठ

बैतूल ।अकील अहमद ।पाश्चिम वन मण्डल की सांवलीगढ़ में हुई अवैध कटाई का मामला वन मुख्यालय तक पहुंच गया है ।वह विभाग के मुखिया ने राज्य स्तरीय उड़नदस्ते को जांच के लिए रवाना कर दिया है ।राज्य स्तरीय उड़नदस्ता आज सुबह सांवलीगढ़ रेन्ज पहुंचकर 2 दिनों तक जंगल का चप्पा चप्पा छानेगे ओर जो भी रिपोर्ट होगी वह पीसीसीएफ एवं वन बल प्रमुख को सौंपेगा ।गौर तलब है कि सांवलीगढ़ रेन्ज के कक्ष क्रमांक 1409 ओर 1410 में बड़े पैमाने पर अवैध कटाई सामने आई थी जिसके बाद पाश्चिम वन मण्डल के डीएफओ वरुण यादव ने एसडीओ तावड़ी श्री अवस्थी के नेतृत्व में ओर रेन्जर रविन्द्र पाटीदार की देख रेख में टीम भेजी सांवलीगढ़ रेंज मे भेजी थी ।टीम ने प्रथम द्रष्टया 14 ठूँठ निकाले जिसमे 2 ठूँठ पर हेमर लगे पाए है ।यह टीम ने 1410 में यह कटाई पाई है लेकिन इसी कक्ष में डिप्टी रेंजर जगन सरियाम ओर चौकीदारों ने मिलकर ठूंठों के आंकड़े न बढ़ जाये इसको ध्यान में रखते हुए उन ठूंठों को ज़मीन दोज़ किया है ।टीम यह भूल गई है कि एक दिन पहले के सभी ठूंठों के फोटो ग्राफ़ ओर वीडियो कालका न्यूज़ के पास सुरक्षित है ।

वन माफियाओं द्वारा जंगलों से अवैध तरीके से सागौन के पेड़ काटकर जंगलों को नुकसान पहुंच रहे हैं
चूनाहजूरी बीट में दर्जनों सागौन के पेड़ काटने का मामला सामने आया है चुनाहजूरी बीट के कक्ष क्रमांक 1410और 1409 मे अवैध सागौन कटाई के मामले में शिकायत के बाद पश्चिम वनमंडल अधिकारी के निर्देश पर जांच टीम गठीत की गई जिसमें तावड़ी एसडीओ एस के अवस्थी एवं मोहदा रेंज के रेंज अधिकारी रविंद्र पाटीदार एवं ग्रामीणों द्वारा जंगल का निरीक्षण किया गया
जंगल का निरीक्षण करने पर एक दर्जन से अधिक अवैध रूप से सागौन पेड काटे गए हैं

वन माफिया द्वारा पेड़ काटने के बाद पेङो के ठुठ को आग में जलाने की कोशिश भी की गई है
जांच में कई पेड़ के पहले से भी कटे हुए पाए गए हैं

जाच टीम द्वारा शिकायतकर्ता की मौजूदगी में मौके पर पंचनामा तैयार किया है

वन माफियाओं द्वारा फर्नीचर तैयार करने के लिए जंगलों के उच्च क्वालिटी के सागौन पेडो को नुकसान पहुंचा रहे हैं

पेड़ों की कटाई के मामले में पश्चिम वन मंडल के सावलीगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी भीमा.मंडलोई बताया कि चुनाहजुरी क्षेत्र में सागौन के पेड़ काटने के मामले सामने आए हैं जांच अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे